Haryana Top News: हरियाणा की बड़ी खबरें पढ़िए एक क्लिक से विस्तार में, जानिए आपके राज्य का हाल

₹64.73
zx zx


Haryana Top News: गुरुग्राम / गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में दो साल तक की मौज, नहीं चुकाया 51 लाख का बिल; मामला पहुंचा थाने

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर उद्योग विहार में स्थित फाइव स्टार होटल रेडिसन में दो साल तक निजी कंपनी के निदेशकों ने सुविधाएं लीं। जब उनसे 51 लाख रुपये का बिल मांगा गया तो उन्होंने देने से मना कर दिया।होटल की तरफ से उद्योग विहार थाने में संबंधित कंपनी के निदेशकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया।
रेडिसन होटल की तरफ से प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि इच्छापूर्ति के नाम से जानी जाने वाली जीजीजे साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशकों ने अप्रैल 2021 से मार्च 2023 दो साल तक होटल में कार्यक्रम, सेमिनार, रूम व अन्य आयोजनों के लिए करार किया।


नूंह / नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को भेजा गया जेल, जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद

31 जुलाई को नूंह के बड़कली चौक पर हुई हिंसा में संलिप्त रहने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को आज मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। ताजा मामले में नूंह की सीजेएम कोर्ट ने मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। 
उल्लेखनीय है कि नगीना थाने में दर्ज हुई छह एफआइआर में नामजद आरोपितों से मामन की हिंसा पूर्व बातचीत तथा वाट्सएप पर मैसेज भेजे गए हैं। चार में मामन को आरोपित बनाकर एसआइटी दो बार दो-दो दिन की रिमांड ले चुकी है।


फरीदाबाद / फरीदाबाद एनकाउंटर मामला: क्राइम ब्रांच की टीम पर हत्या का केस दर्ज, बबलू के पिता ने दी थी शिकायत

फरीदाबाद में शनिवार आधी रात के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपित बबलू उर्फ बलविंदर उर्फ बलराम की गोली लगने से मौत के मामले में थाना धौज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बाबत बबलू के पिता रमेश पुत्र देवी राम नंबरदार की ओर से शिकायत दी गई, जिसमें आज मंगलवार को थोड़ी देर पहले हत्या का मामला दर्ज कर स्वजन को एफआइआर की प्रति दी। इसमें मुकदमा नंबर 251, तिथि 19 सितंबर-2023 और समय 10 बजकर 50 दर्ज है और IPC की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है।


सोनीपत / सोनीपत में NH 344बी के झारोठी टोल प्लाजा पर ग्रामीण और बीजेपी नेताओं का हंगामा, धरने पर बैठे लोग

 सोनीपत के लोहारू में स्थित मेरठ नेशनल हाईवे नंबर 334बी पर भाजपा नेताओं ने धरना शुरू कर दिया है। जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रधान समेत सैकड़ो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
वहीं, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए टोल बूथ में मौजूद करिंदे बूथ छोड़कर चले गए हैं। यहां पर पुलिसकर्मी तैनात है। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के बूम हटा दिए हैं। जिसके कारण फास्टैग से कुछ गाड़ियों का ही टोल कट रहा है। जबकि बिना फास्टेग की गाड़ियां बिना टोल दिए ही निकल रही हैं।


गुरुग्राम / गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में दो साल तक की मौज, नहीं चुकाया 51 लाख का बिल; मामला पहुंचा थाने

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर उद्योग विहार में स्थित फाइव स्टार होटल रेडिसन में दो साल तक निजी कंपनी के निदेशकों ने सुविधाएं लीं। जब उनसे 51 लाख रुपये का बिल मांगा गया तो उन्होंने देने से मना कर दिया।होटल की तरफ से उद्योग विहार थाने में संबंधित कंपनी के निदेशकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया।
रेडिसन होटल की तरफ से प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि इच्छापूर्ति के नाम से जानी जाने वाली जीजीजे साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशकों ने अप्रैल 2021 से मार्च 2023 दो साल तक होटल में कार्यक्रम, सेमिनार, रूम व अन्य आयोजनों के लिए करार किया।


नूंह / नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को भेजा गया जेल, जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद

31 जुलाई को नूंह के बड़कली चौक पर हुई हिंसा में संलिप्त रहने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को आज मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। ताजा मामले में नूंह की सीजेएम कोर्ट ने मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। 
उल्लेखनीय है कि नगीना थाने में दर्ज हुई छह एफआइआर में नामजद आरोपितों से मामन की हिंसा पूर्व बातचीत तथा वाट्सएप पर मैसेज भेजे गए हैं। चार में मामन को आरोपित बनाकर एसआइटी दो बार दो-दो दिन की रिमांड ले चुकी है।


फरीदाबाद / फरीदाबाद एनकाउंटर मामला: क्राइम ब्रांच की टीम पर हत्या का केस दर्ज, बबलू के पिता ने दी थी शिकायत

फरीदाबाद में शनिवार आधी रात के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपित बबलू उर्फ बलविंदर उर्फ बलराम की गोली लगने से मौत के मामले में थाना धौज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बाबत बबलू के पिता रमेश पुत्र देवी राम नंबरदार की ओर से शिकायत दी गई, जिसमें आज मंगलवार को थोड़ी देर पहले हत्या का मामला दर्ज कर स्वजन को एफआइआर की प्रति दी। इसमें मुकदमा नंबर 251, तिथि 19 सितंबर-2023 और समय 10 बजकर 50 दर्ज है और IPC की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है।


सोनीपत / सोनीपत में NH 344बी के झारोठी टोल प्लाजा पर ग्रामीण और बीजेपी नेताओं का हंगामा, धरने पर बैठे लोग

सोनीपत के लोहारू में स्थित मेरठ नेशनल हाईवे नंबर 334बी पर भाजपा नेताओं ने धरना शुरू कर दिया है। जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रधान समेत सैकड़ो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
वहीं, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए टोल बूथ में मौजूद करिंदे बूथ छोड़कर चले गए हैं। यहां पर पुलिसकर्मी तैनात है। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के बूम हटा दिए हैं। जिसके कारण फास्टैग से कुछ गाड़ियों का ही टोल कट रहा है। जबकि बिना फास्टेग की गाड़ियां बिना टोल दिए ही निकल रही हैं।


भिवानी / पूर्व जिला पार्षद के भांजे को बाइक सवारों ने मारी गोली, पीजीआई रोहतक किया गया रेफर

भिवानी में पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव के भांजे को गांव दिनोद में बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। इस दुर्घटना में मनोज यादव का भांजा नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। एक गोली सीने पर लगी है। घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। वहीं, इस मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई है।


रेवाड़ी / रेवाड़ी में अपराधी बेखौफ, फाइनेंसर की गोली मारकर की हत्या; 6 लाख रुपये लूटकर फरार हुए आरोपी...तलाश जारी

 रेवाड़ी के सेक्टर-तीन की मार्केट के निकट सोमवार की देर शाम बदमाशों द्वारा गोली मारने से घायल हुए फाइनेंसर की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश फाइनेंसर को दो गोली मार कर छह लाख रुपये लूट ले गए थे।
शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। फाइनेंसर की मौत के बाद ग्रामीणों में रोष है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है।

बदमाशों ने पिस्तौल से मृतक पर बरसा दी गोलियां
पुलिस के अनुसार गांव संगवाडी के रहने वाले विशाल शर्मा निजी फाइनेंस कंपनी के साथ काम करते थे। सोमवार की देर शाम वह मोटरसाइकिल पर सेक्टर तीन से जा रहे थे। उनके पास बैग में करीब छह लाख रुपये की नगदी भी थी।
सेक्टर- तीन मार्केट के पीछे गली में पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया था। नीचे गिरते ही बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर विशाल पर गोली चला दी थी। पेट में दो गोली लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बदमाश उनसे नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे।


गुरुग्राम / रिश्वत मामले में DSP जयप्रकाश भगोड़ा घोषित, ACB ने रखा 50 हजार का ईनाम

शहर में बीते 8 मार्च को सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान से 8 लाख रुपए रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें डीएसपी जय प्रकाश को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने आरोपी डीएसपी को भगौड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने डीएसपी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा है।


चरखी दादरी / खाकी को खुली चुनौती, ईआरवी टीम पर हमले के बाद आरोपी ने दी दोबारा आने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी

दादरी शहर में महिला की मदद करने पहुंची पुलिस टीम पर बैखोफ आरोपियों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार इस हमले में ईआरवी टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। पत्थरबाजी में जहां गाड़ी का सीसा टूट गया, वहीं एक पुलिस कर्मी भी पत्थर लगने से घायल हो गया। घायल पुलिस कर्मचारी के बायन पर सिटी थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया गया


चंडीगढ़ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का बयान 
नए भवन को लेकर पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं  
हरियाणा का विधानसभा भवन भी बनकर तैयार होगा - ज्ञानचंद गुप्ता 
महिला आरक्षण बिल एक ऐतिहासिक फैसला - स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता 
पीएम मोदी के विजन की वजह से यह हो पाया है - स्पीकर


पीएम के विजन की वजह से मिली नई संसद - ज्ञानचंद गुप्ता 
जल्द ही हरियाणा विधानसभा भवन भी बनकर तैयार होगा-  ज्ञानचंद गुप्ता पीएम ने महिलाओं को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया -ज्ञानचंद गुप्ता
महिला आरक्षण बिल को लेकर लिया प्रशंसनीय निर्णय - ज्ञानचंद गुप्ता 
उम्मीद है इसी सत्र में यह बिल आएगा- ज्ञानचंद गुप्ता 
विपक्षी पार्टियों यह बिल लाने का साहस नहीं कर सकी - ज्ञानचंद गुप्ता 
देश की 50% आबादी को सम्मान और बल मिलेगा- ज्ञानचंद गुप्ता 
हरियाणा में आज 9% महिला विधायक है - ज्ञानचंद गुप्ता

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now