Haryana Teachers: हरियाणा में टीचर्स को बड़ा झटका, नहीं किया ये काम तो कटेगी तनख्वाह
₹64.73
Haryana Teachers: हरियाणा के सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले टीचरों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है।
सरकार ने अब ऑफिसों में आधार इन्बिल्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (AEBAS) सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है।
बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लगाने वाले कर्मचारी एब्सेंट पाए जाएंगे।
एलिमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से जारी ऑर्डर में लिखा गया है
कि यदि स्कूल या ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन खराब हो जाती है
तो तुरंत ही संबंधित इंचार्ज को इसकी सूचना मुख्यालय में देनी होगी, जिसके बाद मशीन को सही कराया जाएगा।
दरअसल, यह नया आदेश पहले 30 जनवरी 2023 में अंडर सेक्रेटरी एडमिस्ट्रेटिव रिफॉम्स के मुख्य सचिव के द्वारा जारी किए गए ऑर्डर के सापेक्ष में किए गए हैं।
इस साल 30 जनवरी को अंडर सेक्रेटरी एडमिस्ट्रेटिव रिफार्म की ओर से ऑर्डर जारी किया गया था कि सरकार को कर्मचारियों की नदारद होने को लेकर कई सूचनाएं मिल रही हैं।
इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से आदेश हैं कि सभी सरकारी अफसर, बोर्ड, निगम के कर्मचारी बायोमेट्रिक मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।