Haryana Singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के घर हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग, परिवार से की बदसलूकी

₹64.73
Haryana Singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के घर हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग, परिवार से की बदसलूकी

Haryana Singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर और कलाकार मासूम शर्मा के भाई के घर घुसकर हथियारबंद लोगों ने गालियां दीं। मासूम और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 

इस दौरान आरोपी हवा में पिस्तौल लहराते हुए बाहर निकल गए और बाहर जाकर फायर किया। मामले में मासूम की भाई की शिकायत पर पुलिस ने भिवानी जिले के गांव खरक निवासी केहर खरकिया समेत 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

हरियाणवी सिंगर मासूम जींद जिले से हैं। जुलाना के ब्राह्मणवास गांव में मासूम शर्मा और भाई विकास शर्मा का घर है। विकास की पत्नी निशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब वह घर पर थी। 

उसी समय घर के अंदर 5 लोग घुस आए, जिनमें से तीन के हाथ में पिस्तौल थी। दो लोगों ने हाथ में डंडे लिए हुए थे। आते ही आरोपियों ने गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं और पूछा कि मासूम शर्मा कहां पर है।

इस दौरान आरोपियों ने मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी हवा में पिस्तौल लहराते हुए घर से बाहर निकल गए। घर के बाहर पहुंचते ही आरोपियों ने हवा में फायर भी किया। 

उसने अपने देवर दीपक को घटना के बारे में बताया तो दीपक ऑफिस की तरफ गया, वहां भी 15 से 20 गाड़ियों में हथियारों से लैस लोग थे। तभी डायल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले सभी हमलावर वहां से जा चुके थे। घटना से परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को 10 महीने पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उनको 2 अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाया गया था। 

इस दौरान कॉलर ने खुद को सुमित मलिक भैंसवाल बताते हुए गाली-गलौज की थी। इस दौरान मासूम ने कॉल काट दिया। जिसके कुछ समय बाद ही दूसरे नंबर से व्हाट्सऐप कॉल की गई और सुमित ने गैंग का नाम लेते हुए धमकाया।


16 मार्च 2021 को भी मासूम शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाला जींद जिले के ही जलालपुर खुर्द गांव का रहने वाला था, जिसे बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान पूछताछ में पता चला था कि गुरुग्राम की एक युवती के कहने पर उसने मासूम शर्मा को धमकी दी थी।

मासूम शर्मा पिछले एक दशक से गाने लिखने और गाने का काम कर रहे हैं। मासूम शर्मा ने बदनाम गाबरू, पेशी, हुक्का, जप नाम भोले का, शराबी, जूत्ती काली, छोटा भीम देख ले, खुले खुले बाल जैसे हिट गाने दिए हैं। वहीं, सपना चौधरी और दूसरे बड़े कलाकारों के साथ गाने तथा वीडियो रिकॉर्ड कर चुके हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now