Haryana School Reopening: हरियाणा में आज से सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल

₹64.73
latest haryana news, Bharat 9, Bharat 9 viral, bharat 9 news, haryana news, top haryana news, today haryana news in hindi, haryana news top, today bharat 9 news, bharat9 haryana news, aaj ki haryana news, haryana bjp news, hssc news, cm news, viral news, chandigarh news, haryana news best, haryana poltical news

Haryana School Reopening: हरियाणा में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल जाएंगे। इससे पहले सरकार ने ठंड को देखते हुए पहली से पांचवीं कक्षा तक की 27 जनवरी तक छुट्टियां कर दी थी। चूंकि 28 जनवरी का रविवार था, इसलिए बच्चों को 29 जनवरी से स्कूल जाना है। अभी तक सरकार या शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं आया है। 

दरअसल, शिक्षा विभाग ने एक से 15 जनवरी तक सभी कक्षाओं के बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां की थी। मगर 16 से 22 जनवरी तक पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई थी। फिर 23 जनवरी को सभी कक्षाओं के स्कूल खुल गए थे। 


मगर 23 जनवरी को ही सरकार ने फैसला लेते हुए पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों की 27 जनवरी तक छुट्टियां कर दी थी। अब सोमवार से बच्चों के पुन स्कूल खुल जाएंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now