Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने किया जिला-हिसार के अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण

₹64.73
Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने किया जिला-हिसार के अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण
Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा-2024 की उत्तरपुस्तिकाओं का अंकन कार्य किया जा रहा है।  गत 27 अप्रैल से आरम्भ हुए इस अंकन कार्य  हेतु प्रदेशभर में 71 अंकन केन्द्र स्थापित किए गए है।

आज बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव द्वारा स्वंय जिला-हिसार के गुरू नानक देव कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाऊन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटेल नगर तथा उप-मण्डल हाँसी के मुंशीराम मेवा देवी इन्टरनैशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां अंकन कार्य निर्बाध व सुचारू रूप से चल रहा था। उन्होंने अंकन केन्द्रों पर अंकन कार्य से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी परीक्षकों को अंकन संबंधी कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए।

उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक अंकन केन्द्र पर एक-एक अधिकारी/कर्मचारी स्तर का ऑब्जर्वर पूरे समय के लिए नियुक्त किया हुआ है, जो अंकन कार्य की रिपोर्ट प्रतिदिन बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम को भेज रहा है। इसके अतिरिक्त बोर्ड अधिकरियों की अन्य टीमों द्वारा भी अंकन केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अंकन कार्य सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रहा था।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now