Haryana Roadways New Bus Stand: हरियाणा का ये बस स्टैंड बनेगा मॉडर्न, महिलाओं को मिलेगी खास सुविधा

₹64.73
Haryana Roadways New Bus Stand: हरियाणा का ये बस स्टैंड बनेगा मॉडर्न, महिलाओं को मिलेगी खास सुविधा

Haryana Roadways New Bus Stand: हरियाणा के कैथल जिले के चीका में जल्द ही आधुनिक बस स्टैंड बनेगा। 

इसके लिए PWD विभाग को रोडवेज विभाग ने 9 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। 

यह बस स्टैंड पटियाला रोड पर 49 कनाल में बनेगा। 

खास बात यह है कि यह जिले का एकमात्र ऐसा बस स्टैंड होगा, जहां पर बेबी फीडिंग रूम बनाया जाएगा और AC वेटिंग रूम भी बनेगा। 

चीका में नया बस स्टैंड बनाने की लोगों की काफी पुरानी मांग है, जो जल्द पूरी होगी।

बता दें कि बस स्टैंड की जमीन पहले ही परिवहन विभाग को दी जा चुकी है। 

नए बस स्टैंड से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। वे सुबह उठते ही दिल्ली के लिए बस पकड़ सकते हैं। 

शाम के समय दिल्ली से अंतिम बस से चीका लौट सकते हैं। 

हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वाले बुजुर्ग और आम लोग भी यात्रा कर सकेंगे। 

बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने के लिए 6 काउंटर बनाए जाएंगे। इस बस स्टैंड पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। 

लंबे रूट की बसें यहां से चलेंगी। इनमें चीका से दिल्ली, अमृतसर, हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य दूरदराज के इलाकों के रूट शामिल होंगे।

बता दें कि इस समय गुहला चीका में बना बस स्टैंड लोगों के कोई काम नहीं आ रहा है। क्योंकि यहां पर न तो बसें आती हैं और न ही यात्री आते हैं। 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now