Haryana News: हरियाणा रोडवेज इस गांव के छात्रों की नहीं ले रहा सुध, बार बार चिट्ठी लिखने के बाद भी नहीं मिल रही बस की सर्विस
₹64.73
Sep 6, 2023, 11:59 IST
Haryana News: हरियाणा रोडवेज हर रोज नई बस सर्विस शुरु कर रहा है। लेकिन आज भी हरियाणा के कई गांव ऐसे है जहां सही तरीके से बस सेवा अभी भी नहीं मिल रही है।
हिसार जिले के गांव कनोंह में छात्रों के लिए बसों की बहुत ज्यादा कमी है जिसके कारण छात्र बसों के शीशे में लटक कर सफर कर रहे है।
गांव कनोंह के छात्रों ने महा प्रबंधक हिसार को 19 अप्रैल 2023 को एप्लीकेशन लिखी थी जिसका डायरी नंबर 2520 है।
गांव वालो का कहना है की लॉकडाउन से पहले 8:00 बजे बस आती थी जो किरोड़ी होते हुए हिसार जाती थी, लेकिन लॉकडाउन में इस बस को बंद कर दिया गया था।
रोडवेज ने इस बस को केवल अब किरोड़ी तक चलाया है इसलिए इसको गांव कनोह तक चलाया जाए