Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं को दी खुशखबरी, हिसार से स्पेशल चलाईं 12 बसें

₹64.73
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं को दी खुशखबरी, हिसार से स्पेशल चलाईं 12 बसें 

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने हिसार से गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर दी है। गोगामेड़ी मेले के लिए हिसार बस स्टैंड से बुधवार को 12 स्पेशल बसों को रवाना किया। 

इन सभी बसों को लोकल बस स्टैंड से भेजा गया। हिसार से गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं का किराया 85 रूपया है। जिले से हर साल हजारों श्रद्धालु गोगामेड़ी जाते हैं मगर डायरेक्ट बस गोगामेड़ी के लिए नहीं है। 

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए डिपो प्रत्येक साल गोगामेड़ी के लिए स्पेशल बसें भेजता है। हिसार से भादरा के लिए प्रतिदिन बसें चलाई जाती हैं। इन रूटों पर अधिक भीड़ देखते हुए स्पेशल बसों को रवाना किया गया। 

गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं की तांता बुधवार को सातरोड नहर पर देखने को मिला। गोगामेड़ी जाने से पहले करीब 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने नहर में स्नान किया। स्नान के बाद पूजा व हवन किया। उसके बाद गोगामेड़ी के लिए रवाना हुए।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now