Haryana Roadways: हरियाणा के रोडवेज कर्मचारियों को सरकार का बड़ा झटका, अब मिलेंगी बस इतनी छुट्टियां
₹64.73
Haryana Roadways: हरियाणा के परिवहन विभाग ने रोडवेज में कार्यरत चालकों और परिचालकों सहित वर्कशॉप में कार्यरत कर्मियों को जोर का झटका दिया है।
अब उन्हें साल में 33 के बजाय केवल 15 अवकाश मिलेंगे.। ऐसे में सालभर में अर्जित अवकाशों की संख्या आधी हो जाएगी।
वहीं, सरकार के इस फैसले से रोडवेज चालकों और परिचालकों में रोष है।
कर्मचारियों ने 26 नवंबर को करनाल में सीएम कार्यालय का घेराव करने का फैसला किया है
निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा की तरफ से सभी जीएम और अन्य विभागीय अधिकारियों को पंजाब सीएसआर रूल के तहत अवकाश को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इसमें कर्मचारियों की छुट्टियों पर कैंची चलाई है।
इसके तहत हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो में इस नए आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है
ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष व सांझा मोर्चा नेता अशोक खोखर का कहना है कि रोडवेज कर्मियों पर इंडस्ट्री एक्ट लागू था जिसमें रोडवेज के कर्मचारी को 33 अर्जित अवकाश मिल रहे थे।
अब इन्हें सीएसआर रूल के तहत अवकाश देने के आदेश जारी किए हैं।
इसके विरोध में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त तौर पर 26 नवंबर को मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस करनाल का घेराव करेंगे।
कर्मचारी नेता मंजीत पहल ने कहा कि सरकार लॉबत मांगों को मानने के बजाय पहले से मिल रही सुविधाएं छीनने में लगी हुई है। कर्मचारियों का ओवरटाइम में बंद कर दिया गया।