Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर, पंजाब सीमा सील के बाद जानिए बदले हुए रूट
₹64.73
किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब सीमा को सील कर दिया गया है जिसके कारण पंजाब से लगते विभिन्न मार्ग बाधित है। जिस कारण पंजाब से लगते जिलों से पंजाब समेत जम्मू कटरा व हिमाचल के रूट भी आगामी आदेशों तक बाधित रहेंगे।
वही दिल्ली एनसीआर से चंडीगढ़ व पंजाब, हिमाचल, जम्मू जाने वाली कुछ बसे भी मार्ग परिवर्तित होकर जाएगी जबकि कुछ बसे रद्द भी हो सकती है।
हरियाणा रोडवेज कैथल
पिंक सिटी एक्सप्रैस ✈️✈️✈️
चीका ➡️ दिल्ली ➡️ जयपुर
वाया सीवन, कैथल, पुण्डरी, करनाल, पानीपत, मुरथल, करनाल बायपास, इफको चौक, नीमराना, बहरोड़, कोटलपूटली, शाहपुरा, अचरोल
चीका से सुबह 06.45 बजे
कैथल से सुबह 08.00 बजे
करनाल से सुबह 09.10 बजे
पानीपत से सुबह 10.00 बजे
सराय कालेखां से दोपहर 12.40 बजे
वापसी मार्ग
जयपुर से कैथल चीका सुबह 03.00 बजे
दिल्ली ISBT से कैथल चीका सुबह 08.40 बजे
हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो द्वारा आज से श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के लिए बस सेवा आरंभ कर दी है जो होडल, मथुरा, आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ बाराबंकी के रास्ते अयोध्या धाम पहुंचेगी। इस बस सेवा का किराया ₹930 होगा। इस सेवा का लाभ लेने के लिए पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिल सके।
हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद
HVAC दून मेल✈️✈️✈️
बल्लभगढ़ ➡️ दिल्ली ➡️ देहरादून
वाया NIT, बदरपुर, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, मेरठ बाईपास, मुज्जफरनगर बाईपास, रूड़की, छुटमलपुर
बल्लभगढ़ से सुबह 09.30 बजे
NIT फ़रीदाबाद से सुबह 10.00 बजे
दिल्ली से सुबह 12.00 बजे
वापसी मार्ग
देहरादून से बल्लबगढ़ सुबह 05.15 बजे
हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद द्वारा 2 फरवरी से 18 फरवरी तक सूरजकुंड मेले के लिये स्पेशल बस सेवा चलाई जा रही है। जिससे मेले मैं जाने वाले लोगो को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।