Haryana Roadways Video Viral: हरियाणा रोडवेज की बस में चले लाठी-डंडे, सीट को लेकर युवकों ने बस कंडक्टर से की मारपीट, Video वायरल

₹64.73
Haryana Roadways Video Viral: हरियाणा रोडवेज की बस में चले लाठी-डंडे, सीट को लेकर युवकों ने बस कंडक्टर से की मारपीट, Video वायरल

Haryana Roadways Videp Viral: हरियाणा रोडवेज की दिल्ली से लौट रही भिवानी रोडवेज बस में रोहतक में 3 युवकों ने लाठी और डंडों से कंडक्टर पर हमला कर दिया। 

विवाद सीट को लेकर शुरू हुआ था। युवक ने अपने साथियों को बुलाकर कंडक्टर को पीटना शुरू कर दिया। 

इस दौरान ड्राइवर व बस में सवार अन्य यात्रियों ने भी युवकों को रोकने की कोशिश की, 

लेकिन युवक एक के बाद एक कंडक्टर पर डंडे से वार करते रहे।

पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सामने आई है। घायल कंडक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

भिवानी के नया बाजार निवासी हेमानंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो में कंडक्टर के पद पर तैनात है। 

शनिवार को उसकी ड्यूटी भिवानी-दिल्ली मार्ग पर थी। दिल्ली से वापस भिवानी आते समय बस सवारियों से भरी हुई थी। 

उसी बस में पीरागढ़ी से कुछ सवारियां बैठी।

इस दौरान एक युवक ने सीट पर बैठी सवारी को उठने के लिए कहा। कंडक्टर ने इस बात का विरोध किया था। 

भीड़ अधिक होने के कारण उसे सीट नहीं मिल पाई। इसी बात को लेकर उक्त युवक ने कंडक्टर के साथ झगड़ा किया और गाली-गलौज करने लगा। 

जब बस रोहतक बस स्टैंड से कुछ पहले रेलवे लाइन से आगे पहुंची तो जाम लगा हुआ था।

युवक ने अपने साथियों को भी बुला लिया। वहां पर 2 युवक डंडे लेकर आए। 

उन्होंने बस में चढ़कर कंडक्टर से डंडों से मारपीट की। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now