Haryana Roadways AC Bus : हरियाणा रोडवेज की दिल्ली से चंडीगढ़ की नई AC बस सेवा शुरू, जानिए डिटेल्स
₹64.73
Sep 6, 2023, 12:00 IST
Haryana Roadways AC Bus : हरियाणा रोडवेज की दिल्ली से चंडीगढ़ की AC बस सेवा शुरू हो गई है। 5 सितंबर 2023 दिन मंगलवार से हरियाणा रोड़वेज के दिल्ली डिपो ने अपनी वातानुकूलित बस सर्विस का शुभारंभ कर दिया है।
पहली वातानुकूलित बस दिल्ली से चंडीगढ (नॉन स्टाप सर्विस) गई, जल्द ही बाकी बची वातानुकूलित बसों को भी दिल्ली से अलग अलग रूट पर उतारा जाएगा ।