Haryana Rain Alert: हरियाणा में 5 दिन लगातार होगी बारिश, रात से फिर एक्टिव होगा मानसून, देखिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

₹64.73
हरियाणा में 5 दिन लगातार होगी बारिश, रात से फिर एक्टिव होगा मानसून, देखिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Haryana Rain Alert: हरियाणा में 2 अगस्त की रात से एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है। 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में 2 अगस्त की रात से 6 अगस्त तक ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। 

फिलहाल आज और कल शाम तक बारिश की छुटपुट गतिविधि ही कहीं कहीं संभव है। 

IMD ने 3 व 4 अगस्त के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून का टर्फ अब पश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ा है। 

इसके सामान्य स्थिति में आने की संभावना बनी हुई है। 

इसी के चलते दो दिन से मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आई है। 

राज्य में मौसम परिवर्तनशील है और कहीं कहीं हल्की या छिटपुट बारिश देखने को मिली है।

उन्होंने बताया कि परंतु 2 अगस्त रात्रि से मानसून की सक्रियता राज्य में फिर से बढ़ने की संभावना है। 

इससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 2 अगस्त रात्रि से 6 अगस्त के दौरान बीच बीच में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है। 

हिसार के बालसमंद में जहां 10 एमएम बारिश हुई, वहीं यमुनानगर में 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। 

इसके अलावा प्रदेश में अन्य सभी स्थानों पर लगभग सूखा रहा। 

कुछेक स्थानों पर हलकी फव्वारें कुछ देर के लिए जरूर देखने को मिली हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में मानसून के प्रवेश से लेकर अब तक 52 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। 

राज्य में 318.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश (208.8 मिलीमीटर) से 52% ज्यादा दर्ज हुई है।

हरियाणा के 19 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है परंतु 3 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। 

सबसे ज्यादा बारिश कुरूक्षेत्र में 213%, पानीपत में 118%, सोनीपत 104% और नूह में 85 % हुई है। कम बारिश हिसार (-26%), जींद (-20%) व फतेहाबाद (-9%) दर्ज की गई है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now