Haryana News: हरियाणा के इस जिले में जमकर चले डंडे, CNG के रुपए मांगने पर पंप सेल्समैनों की हुई धुनाई
₹64.73

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार देर रात पेट्रोल पंप पर गाड़ी में सीएनजी भरने के बाद रुपए के विवाद में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया।
पंप के कर्मचारियों को डंडों से बुरी तरह से पीटा गया।
इसमें 3 कर्मचारियों को ज्यादा चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर है।
युवकों की गुंडागर्दी की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
वारदात बुधवार रात तकरीबन 1 बजे गुरुग्राम के नेशनल हाईवे 48 से लगते नखड़ौला इलाके की है।
यहां इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में सीएनजी के सिर्फ 576 रुपए मांगने पर कानून से बेख़ौफ़ बदमाशों ने पम्प पर तैनात सेल्समैन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
सेल्समेन ने बचाव की कोशिश भी की, लेकिन गाड़ी में 8 बदमाश सवार थे।
उन्होंने लाठी डंडों से सेल्समैन को बेरहमी से पीटा और मौके से फरार हो गए।
पेट्रोल पंप के मालिक अंकुर कोहली की माने तो कृष्ण, बैजू और आकाश इसी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं।
रात को HR 36 AJ 6792 नंबर की एर्टिगा गाड़ी सीएनजी डलवाने के लिए रुकी। गाड़ी में 576 रुपए की सीएनजी भरी गयी थी।
जब सेल्समैन ने गाड़ी सवार युवकों से रुपए मांगे तो इससे गुस्साए बदमाशों ने पम्प पर तैनात सेल्समैन कृष्ण को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
साथी सेल्समैन को पिटता देख बैजू और आकाश साथी कृष्ण को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन गाड़ी में सवार अन्य बदमाशों ने तीनों सेल्समैन पर हमला बोल दिया।
तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से 2 बदमाशों को मौके से पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है।
पुलिस ने खेड़की दौला थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।