Haryana News: हरियाणा में लगभग 9.73 लाख एम.टी गेहूं और 5.43 लाख एम.टी सरसों की हुई खरीद
₹64.73
सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की सभी मण्डियों में रबी की फसलों की खरीद हेतू प्रर्याप्त मात्रा में क्रेटस, तीरपाल, बोरियां सहित अन्य आवश्यक सामान एवं उपकरण उपलब्ध है। विभाग द्वारा सभी खरीद एजेंसियों को रबी की फसलों की खरीद के दौरान बारिश, आंधी ओर तुफान से फसलों को बचाने के लिए पहले ही सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। अब तक बारिश के कारण किसी भी मण्डी में फसलों के नुकसान होने बारे कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों की मण्डियों में नियमित निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारियों को तैनात किया गया है और प्रशासकीय अधिकारी समय समय पर उनको आबंटित जिलों का दौरा कर मंडियों का जायजा ले रहे है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या न आए। इसके अलावा खरीद की गई फसल का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर करने के निर्देश दिए गए है। अब तक लगभग 1500 करोड रुपए की राशि किसानों को फसल खरीद पर वितरित कर दी गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 417 केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए सरसों की खरीद के लिए 107, चने की खरीद के लिए 11 तथा जौ की खरीद के लिए 25 खरीद केन्द्र बनाए गए है।