Haryana PPP: हरियाणा में फैमिली आईडी से जुड़े करने है काम, तो करें इन लिंक का इस्तेमाल
₹64.73
![asc](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/uploaded/2539c77738ed9d245e54db935825cde0.webp?width=823&height=450&resizemode=4)
Haryana PPP: हरियाणा में फैमिली आईडी से जुड़े करने है काम, तो करें इन लिंक का इस्तेमाल
घर बैठे अपने फोन से फैमिली आई डी से संबंधित निम्न कार्य स्वयं कर सकते है।
1. नई फैमिली आई डी बनाना।
2. पुरानी आईडी में नामों ,जन्म तिथि की correction करना।
https://meraparivar.haryana.gov.in/ इस लिंक का करे इस्तेमाल ।
3. शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र।
https://shaadi.edisha.gov.in/ इस लिंक का करे इस्तेमाल ।
4. बुढ़ापा पैंशन :
a) आयु प्रमाण सत्यापन
https://hrygeneralverify.hppa.in/ इस लिंक का करे इस्तेमाल।
b) बैंक खाता सत्यापन।
https://meraparivar.haryana.gov.in/ इस लिंक का करे इस्तेमाल।
5. (a) इनकम सर्टिफिकेट.
(b) जाति प्रमाण पत्र. ( सभी )
(c) पुराने बैंक खातों का validation.
https://saralharyana.nic.in/ इस लिंक का करे इस्तेमाल।
पीपीपी स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया की मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की पारदर्शी व दूरदर्शी सोच से 80 लाख से भी ऊपर परिवारों ने अपनी फैमिली आईडी बनवाकर अपने आपको मुख्यमंत्री जी की डिजिटल क्रांति के साथ जोडा है।
डिजिटल , पेपरलेस नीतियों की चारो तरफ सराहना हो रही है राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ना, एक नया इतिहास लिखा गया है। सामान्य पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का उसको असल हक दिलवाने का यह सर्वोत्तम साधन है।