Haryana Politics: हरियाणा में एक और नई पार्टी का ऐलान, बलराज कुंडू ने बनाई हरियाणा जन सेवक पार्टी

₹64.73
Haryana Politics: हरियाणा में एक और नई पार्टी का ऐलान, बलराज कुंडू ने बनाई हरियाणा जन सेवक पार्टी


Haryana Politics: बलराज कुंडू ने कहा आज भगवान श्री कृष्ण की जयंती है

इस जयंती के अवसर पर हरियाणा जनसेवक पार्टी ( हजपा) का गठन करने का ऐलान कर रहे है

प्रदेश के लोगों से विचार -विमर्श करके पार्टी बनाने का फैसला किया है-- बलराज कुंडु

राजनीति में फैले भरस्टाचार और लूट को ख़त्म करने के लिए राजनीतिक दल का गठन किया है

आज भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर पार्टी का ऐलान हो रहा ये संयोग है-- बलराज कुंडु

मैंने प्रदेश में यात्रा निकाली जिसमें देखा राजनीतिक दल किस तरह के सेटिंग करके चलते है-- बलराज कुंडु

इसी तरह विधानसभा में भी सभी राजनीतिक दलों को देखा   किस तरह शेयर-सायरी चलती है

प्रदेश के लोगों की पीड़ा को लेकर पार्टी बनाने का फैसला किया है-- बलराज कुंडु

बलराज कुंडू ने कहा विधानसभा में मेरे सवाल के जवाब में सरकार ने माना है 8.8 प्रतिशत की बेरोजगारी है

कुंडू ने कहा असली जो आंकड़े है उसमें हरियाणा बेरोजगारी में अव्वल नंबर पर है

प्रदेश का युवा हताश और निराश है इसलिए अपराध के दलदल में जा रहा हैं

किसान प्रदेश में परेशान है फसलों का बीमा कंपनियां  नही दे रही है ये एक बड़ा खेल है-- बलराज कुंडु

बलराज कुंडू ने कहा कर्मचारी भी परेशान है अलग-अलग विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

पीपीपी और पोर्टल के जरिए लोगों का जीना हराम कर दिया गया है  -- बलराज कुंडु

ग़रीब और किसान के घरों में फ़ास्ट चलने वाले मीटर लगा दिए हैं

बलराज कुंडू ने कहा मैनें और मेरी टीम ने आंकलन किया हैं सभी राजनीतिक दल मिले हुए हैं

राजनितिक दलों में जो बड़े-बड़े परिवार हैं इन्होंने सत्ता में रहकर लूट से सम्पति बनाई हैं

बलराज कुंडू ने कहा एक नवंबर को जींद में एक बड़ी रैली हजपा करेगी

इसी रैली में पार्टी का निशान ,झंडा ,पदाधिकारियों की घोषणा और मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा

अच्छी विचारधारा वाले नेता और पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा-- बलराज कुंडु

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now