Haryana Police: हरियाणा पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा वीकली ऑफ, DGP शत्रुजीत कपूर का बड़ा फैसला

₹64.73
हरियाणा पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा वीकली ऑफ, DGP शत्रुजीत कपूर का बड़ा फैसला

Haryana Police: हरियाणा के डीजीपी बुधवार को रोहतक पहुंचे। यहां उन्होंने नूंह हिंसा के सवाल पर कहा कि अब हरियाणा पुलिस की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। 

जिसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार की जा रही हैं और प्रत्येक जिले में इसकी तैनाती होगी। करीब तीन-चार माह में पुलिस खुद आत्मनिर्भर होगी। जिससे की बाहर से आने वाली फोर्स पर निर्भरता कम हो।

उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के वेलफेयर के लिए भी काम किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किए जाएंगे। 

ताकि वे परिवार को भी समय दे पाएं। जो पार्ट टाइम कर्मचारी हैं, उनके बच्चों के विकास के लिए भी वेलफेयर यूनिट ने काम शुरू किया है। जिसके अच्छे नतीजे आएंगे।


हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर बुधवार को पहली बार रोहतक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने पुलिस की आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि अब पुलिस महिला विरुद्ध अपराधों पर विशेष फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए रोहतक और गुरुग्राम को सेफ सिटी बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। 

इस प्रोजेक्ट के साथ ही वालंटियर को भी पुलिस के साथ जोड़ा रहा है। सार्वजनिक वाहनों में महिला असुरक्षित ना रहे इसको लेकर ध्यान रखा जाएगा। सेफ सिटी के साथ ही अब ग्रामीण एरिया में भी इसका विस्तार किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है। जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनके सप्ताह बाद फोन करके फीडबैक लिया जा रहा है कि उनकी समस्या का समाधान हुआ या नहीं। 

हर जिले में रेपिड एक्शन फोर्स की दो-दो कंपनियों की तैनाती की जाएगी। जो आधुनिक हथियारों के साथ लैस होगी। वहीं एसटीएफ को भी मजबूत किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए भी फोकस किया जा रहा है। जिन किन्हीं कारणों से उनको सजा नहीं मिल पाती तो उन कारणों को खत्म करके सजा दिलाने के लिए पुलिस जुटी हुई है। इसके लिए तकनीकी पहलुओं और साइंटिफिक तरीके से काम किया जा रहा है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now