Haryana Patwari Strike: हरियाणा में पटवारियों ने बढ़ाई हड़ताल, आम जनता हुई परेशान
₹64.73
![cs](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/uploaded/d063a0e2814bc613ecdff38eb778b87b.jpg?width=823&height=450&resizemode=4)
Haryana Patwari Strike: द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन नेडीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार के माध्यम से सीएम मनोहरलाल के नाम मांगपत्र सौंप हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
डीसी के नहीं मिलने परएसोसिएशन पदाधिकारियों ने मांगपत्र तहसीलदारवीरेंद्र कुमार को सौंपा। साथ ही एसोसिएशन नेचेतावनी भी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती,तब तक हड़ताल ऐसे ही आगे बढ़ाते रहेंगे।
लघु सचिवालय में शुक्रवार को द रेवेन्यूपटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने शुक्रवार कोपुरानी तहसील में सरकार के खिलाफ जमकरनारेबाजी की।
सर्व कर्मचारी संघ व रिटायर्डकर्मचारी संघ के नेता भी समर्थन में पहुंचे। संघजिला प्रधान अमरीश त्यागी ने कहा कि सरकारने पटवारियों के साथ अन्याय किया है।
वरिष्ठकांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार भीपटवारी व कानूनगो के धरने में शामिल हुए। इसअवसर पर जिला प्रधान मुकेश कुमार, दिलावर,रवि कुमार, इरफान अली, बिजेंद्र शर्मा, सुधांशुव बलबीर सिंह मौजूद रहे।