Haryana Patwari Strike: हरियाणा में हड़ताली पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल पर बड़ा अपडेट, सरकार से बैठक को लेकर बड़ा फैसला
₹64.73
ऐसे में अब राजस्व पटवारियों और कानूनगो को मनाने के लिए सरकार आगे आई है। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने 29 जनवरी को सुबह साढ़े 11 बजे राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में वेतन विसंगतियों को दूर करने और एसीपी को लेकर कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है।
हालांकि मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़ी एसोसिएशन ने हड़ताल को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। शनिवार को भी विभिन्न स्थानों पर पटवारियों और कानूनगो ने धरने-प्रदर्शन जारी रखे। हड़ताल के चलते लोगों को तहसीलों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जमीन की रजिस्ट्री और ट्रांसफर समेत पटवारी और कानूनगो के अंतर्गत 75 तरह के कार्य आते हैं। नए साल की शुरुआत से ही यह सभी काम पूरी तरह ठप हैं जिससे लोग तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है। इससे सरकार को भी सैकड़ों करोड़ का नुकसान अभी तक हो चुका है।
वहीं गतिरोध को तोड़ते हुए अब वित्त सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य प्रधान जयबीर चहल को सोमवार को बैठक के लिए बुलाया गया है। प्रदेश में पटवारियों के 2691 स्वीकृत पद हैं, जबकि 886 नए पद प्रस्तावित हैं। इनके मुकाबले में 1400 पटवारी ही तैनात हैं। हिसार, जींद, भिवानी, करनाल और फतेहाबाद में तो एक-एक पटवारी के पास कई सर्कल की जिम्मेदारी है। एसोसिएशन की मांग है कि खाली पदों को भरते हुए वेतन बढ़ोतरी वर्ष 2016 से लागू की जाए। मांगों के पूरा होने के बाद ही हड़ताल को खत्म किया जाएगा।