Haryana News: पत्नी से झगड़े पर युवक ने की अजीब हरकत, पुलिस को फोन कर बोला- भारत में होगा बड़ा धमाका
₹64.73

एक बेरोजगार युवक का जब अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी देते हुए कहा कि भारत में बम से बहुत बड़ा धमाका होगा।
युवक बीती रात ढाई बजे कंट्रोल रूम में फोन करने के बाद मोबाइल फोन बंद कर सो गया।
गुरुवार को आरोपित गिरफ्तार
इसके बाद थाना पुलिस व सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच सक्रिय हुई और गुरुवार को आरोपित को दबोच लिया। इस दौरान पूछताछ में नशे में होने के कारण धमकी देने की बात सामने आई।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि धमकी के संबंध में सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया।
मुंबई का रहने वाला है युवक
सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गुरुवार दोपहर समसपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया।
उसकी पहचान मुंबई निवासी 37 वर्षीय विकास अमरपाल के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सेक्टर 51 के गांव समसपुर में रह रहा है।
आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2009 में रोजगार के लिए गुरुग्राम आया था।
तब से गांव समसपुर में किराये के मकान में रह रहा है। वह सिक्योरिटी गार्ड व मेडिकल स्टोर पर काम कर चुका है।
लॉकडाउन के दौरान काम छूट गया और अब वह बेरोजगार था। कोई भी काम ना करने व शराब पीने के कारण उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार रात भी विकास ने शराब पी हुई थी।
पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा
इसके बाद उसका पत्नी से काम को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नी को डराने व समाज मे अशांति फैलाने के इरादे से उसने आधी रात डायल 112 पर फोन कर बड़ा धमाका होने की बात कह दी तथा अपना मोबाइल फोन बंद कर सो गया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद किए हैं।