Haryana News: हरियाणा में युवती फरार, नए साल की पार्टी मनाने गई थी स्कूल
₹64.73
चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव से नए साल की पार्टी मनाने गांव के ही सरकारी स्कूल में गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन छात्रा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने अटेला पुलिस चौकी में शिकायत देकर छात्रा की तलाश करने की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्रा है। नए साल के दिन वह स्कूल में पार्टी मनाने के लिए गई थी। लेकिन उसके बाद वह स्कूल से वापस घर नहीं लौटी और बिना बताये कहीं चली गई है।
उसने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारी व जान-पहचान वालों के पास पूरी तसल्ली कर ली लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर उसकी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने लापता लड़की के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।