Haryana News: 'विकसित भारत-विकसित हरियाणा' मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लोगों के दिलों पर छोड़ गई अमिट छाप
₹64.73

'विकसित भारत-विकसित हरियाणा' प्रदर्शनी में जिला के गांव माजरा-भालखी में बनने वाले देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व गुरुग्राम मेट्रो के दो-दो मॉडल दिखाए गए हैं, जिन्हें देखने में लोगों ने बहुत रूची ली। आमजन प्रदर्शनी में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के प्रति भी उत्साहित रहा। प्रदर्शनी में 11 एलईडी स्क्रीन पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व गुरुग्राम मेट्रो सहित भारतीय रेलवे और भारत एवं हरियाणा सरकार की 'अंत्योदय व जनकल्याणकारी' योजनाएं प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया गया।
लोगों को प्रदर्शनी में 'विकसित भारत-विकसित हरियाणा' की झलक साफ-साफ देखने को मिली। युवाओं, महिलाओं एवं स्कूली छात्र - छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने में यह प्रदर्शनी कारगर सिद्ध हुई है। प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुगम तरीके से समझाया गया।