Haryana News: सेवादार की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी ने खूब बरसाए डंडे
₹64.73
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक मंदिर के अंदर घुसकर दो हमलावरों ने एक सेवादार पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। सेवादार रहम की भीख मांगता रहा और आरोपी उस पर लाठी-डंडे बरसाते रहे। पूरी घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। घायल सेवादार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ जाटूसाना थाना में शिकायत भी दी गई।
दरअसल, रेवाड़ी के गांव मोतला का रहने वाली सोमदत्त काफी समय से गांव ढोहकियां स्थित रावली आश्रम में सेवादार के रूप में रहता है। सोमदत्त ने बताया कि वह रात के समय आश्रम में था। एक व्यक्ति वहां आया और उससे पूछा कि महाराज कहां हैं। चूंकि, महाराज उस वक्त आश्रम में नहीं थे। इसलिए उसने मना कर दिया। उस वक्त तो युवक वहां से चला गया। लेकिन, उसके कुछ देर बाद अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को लेकर आया।
घायल सेवादार को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
सेवादार सोमदत्त ने दोनों के हाथ में लाठी-डंडे देख कर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए और सोमदत्त को बाहर खींचकर लाए। आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडे और थप्पड़-मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। करीब 10 मिनट तक उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद सोमदत्त शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागा तो आरोपी वहां से भाग गए।
शोर शराबे की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण सेवादार को बचाने के लिए भी पहुंचे। उस वक्त दोनों हमलावर मौके पर ही मौजूद थे।
CCTV में नजर आए हमलावर
गांव की सरपंच के पति ज्ञानीराम ने बताया कि सोमदत्त पर हमला करने वाले दोनों युवक उनके ही गांव के रहने वाले हैं। जरा सी बात पर आरोपियों ने सेवादार को पीटा है। सेवादार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ जाटूसाना थाना में शिकायत दी गई है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवक सोमदत्त को लाठी-डंडों से पीटते हुए साफ नजर आ रहे हैं।