Haryana News Update: अपनी ही मौसी के साथ गई युवती नहीं लौटी घर, परिवार ने युवक पर लगाये ये आरोप
₹64.73
Updated: Nov 18, 2023, 14:57 IST

Haryana News Update: हिसार में मौसी के साथ गई युवती लापता हो गई। युवती की मां ने हिसार के एक युवक पर उसकी बेटी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। लड़की की मां की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
गांव बुड़ाना निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मौसी के पास गांव भगाणा गई हुई थी। वह गांव आने के लिए मौसी के साथ गांव मय्यड़ तक आ गई थी। मौसी वापस भगाणा आ गई, लेकिन उसकी बेटी अपने घर गांव बुडाना नहीं पहुंची। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। बेटी की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
मां ने हिसार के युवक पर भगा कर ले जाने का जताया शक
लड़की की मां ने कहा कि उसे शक है कि विनोद नगर हिसार निवासी कपिल उर्फ गगन उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। सदर थाना पुलिस द्वारा युवती की तलाश की जा रही है।