Haryana News Update: निजी विश्वविद्यालय भी कर सकेंगे अपने कैंपस का विस्तार, सरकार ने इस नियम में दी छूट
₹64.73

Haryana News Update: हरियाणा में अब निजी लोगों या संस्थाओं से जमीन पट्टे पर लेकर भी निजी विश्वविद्यालय खोले जा सकेंगे। जगह की कमी से जूझ रहे निजी विश्वविद्यालयों को राहत देते हुए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। इससे अब पहले से संचालित निजी विश्वविद्यालय कैंपस का विस्तार भी कर सकेंगे।
उच्चतर शिक्षा विभाग ने बदले नियम
प्रदेश में वर्तमान में 10 स्टेट यूनिवर्सिटी के अलावा 24 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं। निजी विश्वविद्यालय अपनी खुद की जमीन या फिर सरकार से लीज पर जमीन लेकर संचालित किए जा रहे हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों को कैंपस विस्तार के लिए जमीन की जरूरत है, लेकिन विभिन्न स्थानों पर जमीन की आसमान छूती कीमतों के कारण जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही। नियमों में बदलाव से यह विश्वविद्यालय आसानी से निजी लोगों या फिर निजी संस्थाओं से पट्टे पर जमीन ले सकेंगे।