Haryana News Update: सामाजिक सरोकार परिवार की रैली में बात हुई आपका जनप्रतिनिधि कैसा हो, पढ़िए इस खबर में

₹64.73
 Haryana News Update: सामाजिक सरोकार परिवार की रैली में बात हुई आपका जनप्रतिनिधि कैसा हो, पढ़िए इस खबर में

Haryana News Update: सामाजिक सरोकार परिवार के जनसेवक डॉ सुरेंद्र सिंह लाठर ने कहा कि आपका प्रतिनिधि आपके बीच पला-बढ़ा होना चाहिए। जिसने आपके बीच ही शिक्षा हासिल की हो। जो आपके बीच रहकर ही आगे बढ़ा हो। ऐसा होने व वह आपके और इलाके के हित में फैसले ले सकेगा।

वे जुलाना की नई अनाज मंडी में आयोजित पढ़ाई-दवाई-कमाई रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम, चौधरी देवीलाल, डॉ भीमराव अंबेडकर सरीखे लोगों को जनता आज भी इसलिए याद करती है, क्योंकि वे जनता के बीच से उठकर आगे बढ़े और जिन दिक्कतों, परेशानियों को करीब से महसूस करते थे, बाद में अपनी कलम से उन्हें याद करते हुए ही जनहित के फैसले लिए। अच्छी सोच व अच्छी विचारधारा वाले ही समाज को आगे ले जाते हैं। डॉ लाठर ने कहा कि आपका प्रतिनिधि युवा व शिक्षित होना चाहिए, जो सोचने, समझने व परखने की ताकत रखता हो। 

उसके अंदर कुछ करने का जोश, जुनून व जज्बा हो। उसकी कथनी और करनी एक ही हो। वह अपना रिपोर्ट कार्ड आपके सामने पेश करने में हिचकिचाहट महसूस न करता हो। अगर उसकी शिक्षा ग्रामीण युवाओं के बीच हुई है, किसान-मजूदर के आसपास हुई है, अपने पास पड़ोस की महिलाओं की पीड़ा को उसने करीब से देखा है तो निश्चित तौर पर राजनीति में जाकर भी वह आपके हित में फैसले लेगा।

रैली की झलकियां- 

- नई अनाज मंडी के मुख्य द्वार पर ही बैंड बाजे से छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इन्हें आयोजन स्थल तक भी गाजे-बाजे के साथ ले जाया गया।

- पढ़ाई-दवाई-कमाई रैली में लोग बैलगाड़ियों में सवार होकर पहुंचे। आयोजन स्थल के पास ही बैलों के लिए चारे की व्यवस्था की गई थी।

- विशाल पंडाल में मौजूद लाखों लोगों को मंच पर चल रहा पूरा कार्यक्रम उनके पास ही नजर आए, इसलिए 6 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी।

- हाथों में तिरंगा लहराते युवा सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। पूरे आयोजन के दौरान 101 युवा तिरंगा लहराते रहे।
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now