Haryana News Update: मुख्यमंत्री ने दी जींदवासियों को 500 करोड़ की परिजोनाओ की सौगात, दौरे से पहले सीआईए ने एक किसान नेता को लिया हिरासत में

₹64.73
Haryana News Update: मुख्यमंत्री ने दी जींदवासियों को 500 करोड़ की परिजोनाओ की सौगात, दौरे से पहले सीईए ने एक किसान नेता को लिया हिरासत में

Haryana News Update: मुख्यमंत्री ने दी जींदवासियों को 500 करोड़ की परिजोनाओ की सौगात, दौरे से पहले सीआईए ने एक किसान नेता को लिया हिरासत में 
 

Haryana News Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को जींद पहुंचे। यहां वह एकलव्य स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने 500 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने तेग बहादुर गुरुद्वारा में माथा टेका।

वहीं सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम से पहले सुबह साढ़े छह बजे किसान नेता डॉ. दलबीर बीबीपुर को पुलिस ने हिरासत में लिया। दलबीर बीबीपुर को कैथल रोड पर सीआईए पुलिस थाना में बैठा कर रखा गया है। दलवीर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ यूट्यूब पर अपशब्द बोलने का आरोप हैं।

दलबीर बीबीपुर का कहना है कि सीएम मनोहर लाल के आदेशों पर उसे हिरासत में लिया गया है। सीएम के कार्यक्रम के बाद ही छोड़ा जाएगा। गतौली से भी एक किसान के हिरासत में लिए जाने की चर्चा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

जींद में चारों तरफ नेशनल हाईवे का जाल बिछा
वहीं कार्यक्रम में जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि साल 2014 से पहले जींद को बैकवर्ड कहा जाता था। पूर्व की सरकारें अपने एरिया के लिए काम करती थी। सीएम मनोहर लाल ने सबका विकास समान विकास को सार्थक करते हुए विकास करवाया। अब जींद में चारों तरफ नेशनल हाईवे का जाल बिछा हुआ है तो वहीं मेडिकल कॉलेज में 19 मंजिला बिल्डिंग बन रही हैं।

 


कार्यक्रम में ये नेता मौजूद
कार्यक्रम में मंच पर सीएम मनोहर लाल के अलावा पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा, जिला प्रधान राजू मोर, पूर्व विधायक प्रेमलता, नगर परिषद प्रधान अनुराधा सैनी, अमरपाल राणा, कर्मवीर सैनी भी मौजूद हैं।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
1. नगर परिषद कार्यालय का उद्घाटन।
2. 589.49 लाख से कंडेला पुल से दिल्ली भठिंडा रेलवे लाइन के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।
3. 121.94 लाख से रामबीर सिंह कॉलोनी स्थित राजकीय स्कूल से जुलानी वाया सुंदर नगर सड़क निर्माण का शिलान्यास।
4. 112.13 लाख से जुलानी रोड से नरवाना रोड वाया चंद्रलोक कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी सड़क निर्माण का शिलान्यास।
5. 46.50 लाख रुपए की लागत से गोहाना रोड पर पांडव द्वार का शिलान्यास।
6. 81.46 लाख से जयंती देवी मंदिर के निकट जयंती द्वार का शिलान्यास।
7. 934.02 लाख से एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास।
8. 40 लाख से बाल धर्मार्थ अस्पताल के सामने पार्क का निर्माण का शिलान्यास।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now