Haryana News: हरियाणा के इस विधायक को पुलिस ने पकड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के दखल के बाद किया रिहा

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के इस विधायक को पुलिस ने पकड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के दखल के बाद किया रिहा

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का पहनावा देखकर उन्हें डिटेन कर लिया। नीरज शर्मा गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के 'एट होम' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नीरज ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनके पास निमंत्रण है।

इसके बाद पुलिस के अधिकारी पहले उन्हें असंध नाके पर ले गए, इसके बाद डिटेन कर उन्हें PWD रेस्ट हाउस लाया गया।

नीरज शर्मा के डिटेन का पता चलते ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी रेस्ट हाउस पहुंच गए। हुड्‌डा रेस्ट हाउस से नीरज शर्मा को हाथ पकड़कर बाहर ले आए और पुलिस अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा कि आप MLA को रोक सकते हो क्या?। इसके बाद नीरज को अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

DSP नरेंद्र कादियान ने SP अजीत सिंह शेखावत की बात हुड्‌डा से कराई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गेट पर चेकिंग के दौरान नीरज को रोका जा सकता था लेकिन बीच रास्ते से विधायक को डिटेन करना बिल्कुल गलत है।


नीरज बोले- हुड्‌डा न आते तो मेरी लाश मिलती
नीरज शर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज मेरा कत्ल भी करवाया जा सकता था। उन्होंने मेरा फोन भी छीन लिया। पानीपत में रह रहे मेरे रिश्तेदारों को भी मुझसे मिलने अंदर नहीं आने दिया। ये तो पिता तुल्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहीं से भनक लगी और वे मुझे छुड़वाने आ गए। ये सही समय पर आ गए, वर्ना आज मेरी लाश ही मिलती।

गवर्नर ने सभी नेताओं को भेजा निमंत्रण
हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का शुक्रवार को झंडा फहराने के कार्यक्रम के बाद रिफाइनरी में एट होम कार्यक्रम है। जिसमें सत्ता पक्ष समेत विपक्ष के नेताओं को बुलाया गया है। इसी सिलसिले में विधायक नीरज शर्मा पानीपत पहुंचे थे।

नीरज शर्मा ने अपनी फरीदाबाद NIT विधानसभा की मांगों को कुर्ते पर छपवाया हुआ है। आज वह उसी कुर्ते को पहनकर गवर्नर के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

विधायक नीरज से सुबह फरीदाबाद में हुई धक्कामुक्की
इससे पहले शुक्रवार सुबह यही कुर्ता पहनकर विधायक नीरज शर्मा फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह में जा रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले सेक्टर-12 में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान नीरज की पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की हुई। विवाद बढ़ने के बाद भी पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम में नहीं जाने दिया।

चंडीगढ़ में कपड़े उतारकर पहना कफन
NIT विधानसभा क्षेत्र में 86 की जन समस्याओं के निराकरण के लिए धनराशि रिलीज न होने के कारण विधायक नीरज शर्मा ने 17 जनवरी को चंडीगढ़ में अपने कपड़े उतार कर 2 गज कफन का कपड़ा धारण कर लिया था। इस कपड़े पर विधायक नीरज शर्मा की विधानसभा की जन समस्याओं के चित्र छपे हुए थे और उन समस्याओं के बारे में लिखा था।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now