Haryana News: हरियाणा के इस जिले में सबसे कम जलाई गई पराली, जानिए आप भी

₹64.73
 Haryana News: हरियाणा के इस जिले में सबसे कम जलाई गई पराली, जानिए आप भी
Haryana News: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन श्री पी.राघवेंद्र राव ने कहा कि पराली नहीं जलाने के जीरो बर्निंग लक्ष्य को सभी के सांझे प्रयासों से प्राप्त किया जा सकता है। पराली प्रबंधन जहां किसानों की आमदनी का बेहतर जरिया है,वहीं  वतावरण व स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

श्री पी.राघवेंद्र राव आज जिला कैथल में आयोजित कार्यक्रम में पराली में सहयोग व अच्छा कार्य करने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला कैथल ने पराली नहीं जलाने की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी जो पराली प्रबंधन किया गया, उसकी सराहना सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ केंद्र सरकार ने भी की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 से लगातार प्रदेश में पराली प्रबंधन की दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। 

श्री पी.राघवेंद्र राव ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है। पराली जलाने से जहां जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हम अगर इसी प्रकार इस दिशा में कार्य करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर भविष्य में आने वाली पीढ़ी कह सकेगी कि कभी प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं हुआ करती थी। सरकार की ओर से जो ग्राम पंचायतें रेड से यैलो और ग्रीन जोन में आती है, उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है जो ग्राम पंचायतें ग्रीन जोन को मेनटेन रख रही है, उन्हें भी प्रोत्साहित करने की योजना पर कार्य चल रहा है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now