Haryana News: हरियाणा में युवक की मौत से हड़कंप, लिव इन रिलेशनशिप में रहता था शख्स

₹64.73
cs
 

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में कल्याणपुरी इलाके में पिछले डेढ़ साल से दूसरी महिला के साथ लिव इन में रह रहे लगभग 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेजा है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

वहीं इस मामले में मृतक के भाई रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की उनके भाई की मौत की सूचना बीते कल 22 जनवरी को धर्मेंद्र के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्हें फोन कर दी थी।

जिसके बाद वह लोग जब मौके पर पहुंचे तो धर्मेंद्र जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था उसके कपड़े उतरे हुए थे। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बी के अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया।

पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजन।

3 बच्चों का पिता था
रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई की शादी बीते 2010 में फरीदाबाद के चार नंबर इलाके की रहने वाली निशा से हुई थी। निशा और धर्मेंद्र के तीन बच्चे हैं।

उनका भाई एक कंपनी में काम करता था और पार्ट टाइम ढोल बजाने का काम करता था।

इस दौरान उसके भाई का संपर्क एक महिला से हो गया। वह पिछले डेढ़ वर्षों से उसके साथ लिव इन में कल्याणपुरी में रह रहा था। लिव इन में रहने के दौरान धर्मेंद्र और पूनम का एक बेटा भी है।

उन्हें हत्या का शक है। वह चाहते हैं कि मामले की पुलिस बारीकी से जांच करे। ताकि धर्मेंद्र की मौत की असर वजह सामने आ सके। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now