Haryana News: हरियाणा में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, हलवाई की दुकान पर पर्चा फेंक मांगी 2 करोड़ की फिरौती

₹64.73
Haryana News: हरियाणा में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, मातू राम हलवाई की दुकान पर पर्चा फेंक मांगी 2 करोड़ की फिरौती
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत का गोहाना रविवार सुबह गोलियों से दहल उठा। महिला थाना के पास स्थित फेमस मातू राम जलेबी वाले की दुकान पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। दुकान पर दूध देने आया व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।

मौके पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खोल मिले हैं। गोलियों की तड़तड़ाहट से हडकंप मच गया। दुकान में 2 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए पर्चा भी डाला गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लगी है। जानकारी अनुसार गोहाना में पुरानी अनाजमंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान है। रविवार को यहां आम दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। हलवाई जलेबी व अन्य मिठाई बना रहे थे। 

इसी बीच बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। मौके पर हड़कंप मच गया। इसके मालिक और अन्य कारिंदे छिप गए। इसी बीच दुकान पर पहुंचा दूधिया गोली लगने से घायल हो गया। माहरा गांव के बिजेंद्र को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। 

गोलियां लगने से बर्तन भी छलनी हो गए। गोलियां चलाने के बाद बदमाश दुकान पर एक पर्चा फेंक गया है। इसमें दुकान के मालिक से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पांच साल पहले भी इस प्रकार की वारदात हो चुकी है। इसमें बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। 

दोबारा वारदात से पूरे गोहाना में दहशत का माहौल है। गोहाना में मातू हलवाई की दुकान महिला थाना के पास है। सिटी थाना व सदर थाना भी करीब आधा किलोमीटर दूर हैं। बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं था ओर उन्होंने दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मौके से भाग गए। पुलिस को दुकान के पास से गोलियों के 12 से ज्यादा खोल मिले हैं। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now