Haryana News: हरियाणा की गरिमा को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सामाजिक सेवा श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से किया सम्मानित
₹64.73
बच्चे जब पढ़ेगे, तभी तो आगे बढ़ेंगे, इसी सोच को साकार कर रही है गरिमा
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के नावदी गांव की 9 वर्षीय गरिमा चौथी कक्षा की छात्रा है। गरिमा अपनी "साक्षर पाठशाला" अभियान के ज़रिये झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व उनके माता पिता से संपर्क कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है। अपनी इस मुहिम के माध्यम से गरिमा यह संदेश दे रही है कि यदि वह दृष्टि बाधित हो कर शिक्षा प्राप्त कर सकती है तो अन्य बच्चे क्यों नहीं शिक्षा प्राप्त कर सकते। वह शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताती हैं कि पढ़ाई बहुत जरुरी है। बच्चे जब पढ़ेगे, तभी तो आगे बढ़ेगे। अपने शिक्षा के शुरुआती दिनों में जब गरिमा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा तो उन्हें उन बच्चों का ख्याल आया जो किसी न किसी मज़बूरी की वजह से शिक्षा से वंचित थे। उसी पल उन्होंने उन बच्चों के साथ जुड़ने का फैसला किया, जिसमें उसके परिवार ने पूरा सहयोग किया। गरिमा के पिता शिक्षक हैं। गरिमा भी अपने पिता की तरह शिक्षा से जुड़ कर एक शिक्षिका के रूप में समाज में अपना योगदान देना चाहती हैं।
छोटी सी उम्र में गरिमा के हौसले व असाधारण प्रयास ने बुलंदी के मुकाम तक पहुंचाया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार असाधारण योग्यता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। राष्ट्रीय स्तर के ये पुरस्कार 5 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को दिए जाते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, संस्कृति, पर्यावरण, कला, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल जैसे सात श्रेणियों में उत्कृष्टता के आधार पर दिए जाते हैं। इस बार पूरे देश से 19 बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में ये पुरस्कार दिए गए हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया है। सामाजिक सेवा की श्रेणी में इस बार 4 बच्चों को शामिल किया गया है, जिसमें गरिमा भी शामिल है। प्रत्येक पुरस्कार में एक पदक, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पुस्तिका दी जाती है। छोटी सी उम्र में गरिमा के इस हौसले व असाधारण प्रयास ने ही आज उन्हें इस मुक़ाम तक पहुँचाया है।
गरिमा का कहना है कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षित बच्चे देश के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। इसी सोच से हरियाणा सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई योजना चला रही है ताकि प्रदेश का एक भी बच्चा इस अधिकार से वंचित ना रहे। इतनी कम उम्र में इस दिशा में गरिमा का यह कदम प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।