Haryana News: भाजपा की ‘चंदा दो, धंधा लो’ नीति से देश को क्या नुकसान हुआ इसे जनता समझ चुकी है – दीपेन्द्र हुड्डा
₹64.73
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में BJP सरकार ने 10 साल में हरियाणा को विकास के मामले में दशकों पीछे पहुंचा दिया प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशे की समस्या, बढ़ते अपराध से लोग त्रस्त हैं और अब कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं। लोग आगामी चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुके हैं। प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई या बाढ़सा एम्स-2 परिसर के मंजूरशुदा 10 स्वास्थ्य संस्थान जैसी परियोजनाएं रद्द कर दी गई। प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास 10 साल के अपने कार्यकाल में कराया गया एक भी ऐसा काम नहीं था जिसका वो प्रधानमंत्री से उद्घाटन करा पाती। यही कारण है कि गाँव देवरखाना का केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) हो या द्वारका एक्स्प्रेसवे हो या रोहतक-महम-हांसी नयी रेल लाइन हो, ये सारी बड़ी परियोजनाएं उनके द्वारा मंजूर कराकर बनवाई गईं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दर्जनों बड़े विकास कार्यों को बताते हुए सीधा सवाल किया कि भाजपा सरकार और भाजपा सांसद बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इलाके के विकास के लिए कौन सा नया काम कराया।