Haryana News: भाजपा की ‘चंदा दो, धंधा लो’ नीति से देश को क्या नुकसान हुआ इसे जनता समझ चुकी है – दीपेन्द्र हुड्डा

₹64.73
Haryana News: भाजपा की ‘चंदा दो, धंधा लो’ नीति से देश को क्या नुकसान हुआ इसे जनता समझ चुकी है – दीपेन्द्र हुड्डा
Haryana News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर में घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत जनसंपर्क करने पहुंचे और व्यापारियों, दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की ‘चंदा दो, धंधा लो’ नीति से देश को क्या नुकसान हुआ ये बात देश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम पर है। इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब स्पष्ट हो चुका है कि देश भर में जिसको ठेका मिला उसने भाजपा को चंदा दिया। जिस किसी पर ईडी की कार्रवाई हुई उसको चंदा देना पड़ा। यहां तक कि कोरोना की वैक्सीन बनाने वालों को वैक्सीन के अप्रूवल से पहले भाजपा को चंदा देना पड़ा। आख़िर COVID वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने महामारी के समय भाजपा को करोड़ों का चंदा क्यों दिया? यह एक गंभीर विषय हैं। क्योंकि कोविड जैसी महामारी के समय हर इंसान अपनी सामर्थ्य से अधिक इंसानियत के लिए कुछ भी करने का प्रयास कर रहा था। ऐसे में भाजपा का वैक्सीन वालों से चंदा लेना समझ से परे है। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि कोविड महामारी के समय वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से चंदा लेकर सरकार ने उन्हें क्या लाभ दिया इस बात की जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराई जाए। देश की जनता सच जानना चाहती है। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में BJP सरकार ने 10 साल में हरियाणा को विकास के मामले में दशकों पीछे पहुंचा दिया प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशे की समस्या, बढ़ते अपराध से लोग त्रस्त हैं और अब कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं। लोग आगामी चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुके हैं। प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई या बाढ़सा एम्स-2 परिसर के मंजूरशुदा 10 स्वास्थ्य संस्थान जैसी परियोजनाएं रद्द कर दी गई। प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास 10 साल के अपने कार्यकाल में कराया गया एक भी ऐसा काम नहीं था जिसका वो प्रधानमंत्री से उद्घाटन करा पाती। यही कारण है कि गाँव देवरखाना का केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) हो या द्वारका एक्स्प्रेसवे हो या रोहतक-महम-हांसी नयी रेल लाइन हो, ये सारी बड़ी परियोजनाएं उनके द्वारा मंजूर कराकर बनवाई गईं। उन्होंने अपने कार्यकाल के  दर्जनों बड़े विकास कार्यों को बताते हुए सीधा सवाल किया कि भाजपा सरकार और भाजपा सांसद बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इलाके के विकास के लिए कौन सा नया काम कराया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now