Haryana News: हरियाणा में नये युवाओं तथा महिलाओं को मतदाताओं के रूप में पंजीकरण करवाने के लिए किया जाएगा सम्मानित
₹64.73
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कुरूक्षेत्र में 25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष के सभी मतदाताओं तथा सभी महिला मतदाताओं, जिन्होने मतदाता बनने के लिये 1 अक्टूबर, 2023 से 9 दिसंबर, 2023 तक आवेदन किया था, उनका ड्रा के माध्यम से चयन किया गया है।
युवाओं और महिलाओं को 3-3 लैपटॉप, 2-2 स्मार्टफोन व पेन ड्राइव देकर किया जाएगा सम्मानित
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि युवा मतदाताओं में से पहले तीन मतदाताओं को तीन लैपटॉप, अगले दो मतदाताओं को दो स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को पेन ड्राइव दिये जाएंगे। इसी प्रकार, महिलाओं को भी इसी क्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम पेन ड्राइव के लिए चयन किया गया है, उन्हें संबंधित जिला स्तरीय मतदाता दिवस के दौरान संबंधित उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग में जिला पानीपत की तन्नू, जिला फतेहाबाद की प्रोमिला, महेंद्रगढ़ के अरविंद को लैपटॉप दिए जाएंगे और फतेहाबाद के आशीष व हिसार की सिमरन को स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, महिला श्रेणी में फतेहाबाद की कविता, हिसार की मोनिका व नंदिनी को लैपटॉप तथा कैथल की हेमांशी और रोहतक की गणवती को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य की मतदाता सूची के डाटा का अवलोकन करने उपरान्त ज्ञात हुआ कि 18-19 वर्ष आयु के युवा तथा महिला मतदाता के रूप में पंजीकरण जनगणना को ध्यान में रखते हुये कम है। इसलिए युवा तथा महिला मतदाता की इस कमी को पूर्ण करने तथा इस गैप को कम करने के उद्देश्य तथा उन्हे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिये इनामों की घोषणा की गई थी।
उन्होंने बताया है कि जिन पात्र युवा अथवा महिला मतदाता के रूप में 1 अक्टूबर, 2023 से 9 दिसंबर, 2023 तक पंजीकरण हेतू फार्म भरा है और उनका नाम अन्तिम रूप में मतदाता सूची में प्रकाशित किया गया। ऐसे मतदाताओं को हारट्रोन के द्वारा तैयार किये गये सॉफ्टवेयर से डाटाबेस तैयार कर ईनाम के लिए चुना गया है। उन्होने बताया कि 22 जनवरी, 2024 को राज्य की सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन सभी नामोदिष्ट स्थानों पर कर दिया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता हैं। शत-प्रतिशत मतदाताओं के नाम फोटो सूची में अंकित है और सभी मतदाताओं को उनके पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। राज्य में इस समय कुल 19,812 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।