Haryana News: हरियाणा में शुरू हुई नई पहल, मतदान प्रक्रिया में स्कूली बच्चों को करना होगा ये काम

₹64.73
Haryana News: हरियाणा में शुरू हुई नई पहल, मतदान प्रक्रिया में स्कूली बच्चों को करना होगा ये काम
Haryana News: हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है और उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। प्रातः 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ''चुनाव का पर्व-देश का गर्व'' शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को ''चुनाव मेला देखण जावांगे, सारे वोट डाल के आवांगे'' जैसे अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
हरियाणा में 2 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में 2 करोड़, 41 हजार 353 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1 करोड़ 6 लाख 34 हजार 532 पुरुष, 94 लाख 6 हजार 357 महिला तथा 464 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि गुड़गांव लोकसभा में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 25 लाख 66 हजार 159 है, जबकि फरीदाबाद में 24 लाख 24 हजार 281 है। इसी प्रकार, अंबाला लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 19 लाख 92 हजार 252, कुरुक्षेत्र लोकसभा में 17 लाख 92 हजार 160, सिरसा लोकसभा में 19 लाख 34 हजार 614, हिसार में 17 लाख 88 हजार 710, करनाल में 21 लाख 439, सोनीपत में 17 लाख 64 हजार 954, रोहतक में 18 लाख 86 हजार 796 और भिवानी-महेंद्रगढ़ में 19 लाख 90 हजार 988 मतदाता हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now