Haryana News: मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तेजी से दौड़ रही, लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ - अनिल विज

₹64.73
Haryana News: मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तेजी से दौड़ रही,  लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ - अनिल विज
Haryana News: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं, राजनीति में यह सोच लेकर आए हैं कि लोगों के हित के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।

        श्री विज मंगलवार को अम्बाला छावनी रामबाग रोड स्थित सामुदायिक भवन तथा भैरव मंदिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर दोनों स्थानों पर लोगों ने गृहमंत्री को फूल-मालाएं पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। इस मौके पर रणधीर धीमान व बंटी पहलवान ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया।

        गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज व आमजन के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तेजी से दौड़ते हुए सभी जगहों पर लोगों को इन योजनाओं बारे जानकारी देकर पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ भी दिलवाने का काम कर रही है।

छावनी का नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल : विज

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल है, इस अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक लोग इलाज के लिये आ रहे हैं। यहां पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं, इनमें से कुछ तो पीजीआई से भी बेहतर हैं। एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी, दिल का ईलाज, एमआरआई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। लगभग 14 हजार लोगों को स्टंट डालकर उनकी जिंदगी बचाने का काम भी किया गया है। अटल कैंसर केयर सेंटर के माध्यम से हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। पहले लोग इलाज के लिये चंडीगढ़ या अन्य जगहों पर जाते थे लेकिन अब इलाज करवाने के लिये लोग यहां पर आ रहे हैं। अम्बाला के साथ-साथ सभी 22 नागरिक अस्पतालों में डायलसिस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। सुभाष पार्क का निर्माण कार्य भी करवाया गया है, जहां पर लोग यहां पर आकर इस पार्क की सुंदरता का आनन्द लेते हैं। शहीदों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भव्य शहीदी स्मारक, आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हाल, राजकीय कालेज, बस स्टैंड, लघु सचिवालय, मल्टी लेवल कार पार्किंग, धर्मशालाओं का निर्माण कार्य, योग शालाओं  के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। डोमैस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के आने से शहर का रूतबा बढ़ता है, व्यापार बढ़ता है। इसके साथ-साथ पानी की निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था, सीवरेज की व्यवस्था, नालों को पक्का करने के साथ-साथ नहरी पानी की सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाने का काम किया गया है।

हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है : विज

        गृहमंत्री ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी जी जो कहते हैं उसे पूरा करने का काम करते हैं। धारा 370 अनुच्छेद, तीन तलाक को खत्म करने के साथ-साथ आज कश्मीर में अमन-शांति का माहौल है। 

        इस दौरान गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कल्याणकारी योजनाओ के तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान समृद्धि योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओ का लाभ सीधा लाभार्थियों के खाते में देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया गया है।

गृह मंत्री का स्वागत किया

        इससे पहले, रामबाग रोड़ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधान बीसी मोर्चा रणधीर धीमान, बंटी पहलवान व अन्य ने क्षेत्रवासियों की ओर से गृहमंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए यहां पर इस क्षेत्र में करोडों रूपये की लागत से विकास कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। इन विकास कार्यों में सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, नालों को पक्का किया जाना, पंचकर्मा सैंटर, एसटीपी के साथ-साथ अन्य शामिल हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now