Haryana News: जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी बिना सूचना के छोड़ रहे है अपना गृह जिला, शिकायतें पहुंची शिक्षा विभाग मुख्यालय तक
₹64.73
Haryana News: हरियाणा में कुछ जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डाइट प्रिंसिपल, बाइट, उपजिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक अधिकारी, उप खंड शिक्षा अधिकारी बिना बताए अपना गृह जिला छोड़ रहे हैं। इससे होने वाली विभागीय मीटिंग और कार्यक्रमों में वह शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी शिकायतें शिक्षा विभाग मुख्यालय तक पहुंची हैं। विभागीय जांच में भी इसका खुलासा हो चुका है।
इसके बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित जिलों के अधिकारियों को पत्र भेजकर भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई है।
DC की परमिशन होगी जरूरी
विभागीय लेटर में स्पष्ट किया गया है कि अब कोई भी अधिकारी बिना DC की परमिशन के गृह जिला नहीं छोड़ पाएगा। यही नहीं अब सरकारी छुट्टी पर भी जिला मुख्यालय में जिला शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही कोई भी ऑफिसर अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सभी को हिदायत दी गई है।
ACS ने जारी किया लेटर
ACS सुधीर राजपाल की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि बहुत से अधिकारी छुट्टी के दिन अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर देते हैं। इससे मुख्यालय की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों के अनुपालन में दिक्कतें आती हैं। लेटर में कहा गया है कि यदि अब दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।