Haryana News: हरियाणा के खेलगांव उमरा में लेफ्टिनेंट कर्नल का हुआ भव्य स्वागत, हांसी से बड़े काफिले के साथ युवा लेकर गए गांव
₹64.73

Haryana News: खेलगांव उमरा के लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव मलिक ने 42वें विश्व वर्ल्डमेडिनाट एंड हैल्थ गेम्स 2023 में 5 स्वर्ण पदकर जीतकर इतिहास रचने का कार्य किया है। रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. संजीव मलिक का हांसी लाला हुकमचन्द पार्क पर फूलमालाओं से स्वागत किया।
संजीव मलिक को पार्क से मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ गांव उमरा ले जाया गया। मलिक का उमरा में हॉकी ग्राउंड में उनके लिए भव्य सम्मान समारोह पर का आयोजन किया गया।
इस दौरान संजीव मलिक के पिता धर्मबीर मलिक ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया। आपको बता दें कि संजीव मलिक इससे पहले भी 34वें वर्ल्ड मैडिकल एंड हेल्थ गेम्म कास्य और 36 वें वर्ल्ड खेलकर मेडिकल में चार पदक जीत चुके है।
वहीं मलिक ने अन्य युवाओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ खेल की और भी ध्यान दे ताकि अपने इलाके के साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन कर सके।