Haryana News: हरियाणा में फिर दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

₹64.73
Sonipat News: खेतों में तेंदुआ दिखाई देने की आशंका

Haryana News:  सोनीपत। लहराड़ा के पास खेतों में लोगों ने तेंदुआ के दस्तक देने की आशंका जताई है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। दावा किया जा रहा है कि तेंदुआ आने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई।

उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलने के बाद वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान टीम की ओर से तेंदुआ को पकड़ने के लिए देर रात को तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन टीम उसे नहीं पकड़ सकी।

इससे पहले भी सोनीपत के गांव रोहट के साथ ही फरमाणा, तिहाड़ व मोहाना में भी तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिल चुकी है। जिसे लेकर वन अधिकारी की तरफ से वन्य प्राणी संरक्षण विभाग को पत्र भी लिखा था। हालांकि कहीं भी तेंदुआ नहीं मिला था।

वहीं वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के इंस्पेक्टर सुनील तंवर का कहना है कि उनके पास वीडियो आई थी। उसमें दिख रहा जानवर जंगली बिल्ली है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now