Haryana News: हरियाणा में वकील ने किया सुसाइड, पानीपत के आठ लोगों से लेने थे 5 करोड़
₹64.73
Haryana News: पानीपत शहर के तहसील कैंप रोड स्थित एक निजी होटल में रिटायर्ड डीएसपी के वकील बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को फंदे पर लटका देखा होटल के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया।
इन 8 लोगों से लेने थे 5 करोड़ रुपए
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार ने बताया कि वह रोहतक के सेक्टर 1 का रहने वाला है।
वह हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है। वह तीन भाई हैं। उसका छोटा भाई पिछले एक साल से संदीप (38) अपनी पत्नी सीमा व अपने बच्चों के साथ पानीपत की असंल सुशांत सिटी में रह रहा था।
वह वकील था। साथ में वह फाइनेंस का काम करता था।
जिसने कई लोगों को करीब 5 करोड़ रुपए उधार दिए हुए थे। उसने गोपाल से 3 करोड़, काकू, दुष्यंक गुगनानी से 42 लाख, नवजोत मान से 1 करोड़, राहुल कादयान ग्रुप से 50 लाख, अमित मलिक से 1 करोड़ से अधिक, मोनू मालपुर से 15 लाख व सुनील बजाज से 85 लाख से अधिक रुपए लेने थे।
जब भी वह इनसे रुपए मांगता था तो ये रुपए नहीं देते थे। रुपए न मिलने की वजह वह बहुत परेशान रहने लगा था।
संदीप, पिछले कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर इस तरह की पोस्ट कर रहा था। अब इन पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि काश संदीप के मन की बात पूछ ली होती।
फुफेरे भाई को भेजा सुसाइड नोट
प्रदीप ने बताया कि संदीप ने बीती रात को बुआ के बेटे दिनेश के वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भेजा।
जिसके बाद से परिजन उसे फोन कर रहे थे, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। दिनेश ने इस बारे में परिजनों को बताया तो परिजन तुरंत पानीपत पीके होटल पहुंचे।
यहां पहुंचने पर देखा कि उसके कमरे का दरवाजा बंद था।
दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे तो उसने बिजली की तार से फंदा लगाकर आत्महत्या की हुई थी। प्रदीप का कहना है कि संदीप ने उपरोक्त आरोपियों से परेशान होकर ही आत्महत्या की है।
कई दिनों से था परेशान
तहसील कैंप थाना प्रभारी महिपाल ने बताया की एडवोकेट संदीप मलिक की स्काईलार्क मार्केट में पीके होटल में पार्टनरशिप है।
उसके पिता रणधीर सिंह रिटायर्ड डीएसपी है। परिजनों के अनुसार संदीप पिछले कई दिन से परेशान चल रहा था।