Haryana News: हरियाणा में लॉरेंस के शूटर को हाथ-पांव बांधकर आग में फेंका, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
₹64.73
Jan 29, 2024, 15:44 IST
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर सामने आई है। बताआ जा रहा है कि यहां लॉरेंस गैंग के शूटर राजन की हत्या कर दी गई है। राजन के हाथ-पांव बांधकर जिंदा ही उसे आग के हवाले किया गया।
वहीं राजन का शव पश्चिमी यमुना किनारे जली हुई हालत में मिला। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस की विरोधी गैंग बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट कर ली है।
उधर, हत्या की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजन कई बड़ी गैंगवार में शामिल रहा है।
देवेंद्र बंबीहा की ओर से फेसबुक पर की गई पोस्ट।