Haryana News: 17 सितंबर को दादरी में जेजेपी की नव संकल्प रैली, मिशन 2024 का आगाज करेगी पार्टी

₹64.73
Haryana News: 17 सितंबर को दादरी में जेजेपी की नव संकल्प रैली, मिशन 2024 का आगाज करेगी पार्टी

Haryana News: जेजेपी द्वारा आगामी 17 सितंबर को दादरी की नई अनाज मंडी में आयोजित की जाने वाली नव संकल्प रैली के साथ ही पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 2024 का शानदार आगाज करेंगी। यह बात बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने हलके के आधा दर्जन से भी अधिक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर आगामी 17 सितंबर को होने वाली नव संकल्प रैली का न्योता दिया। ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने पर फूल-मालाओं और गगनचुम्बी नारों के साथ बड़े ही जोश के साथ विधायक नैना सिंह चौटाला का स्वागत किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हलके के विकास के लिए मेरे प्रयास लगातार जारी है। पिछले लगभग 4 वर्ष के अंतराल के दौरान विकास के लिए सैंकड़ो करोड रुपए की गारंट जारी हुई है। उन्होंने कहा कि गांव चांदवास और मांढी केहर में पंचायत भवन और पशु अस्पताल के नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। गांव चांगरोड से नीमड-बडेसरा होते हुए गांव कान्हड़ा तक सड़क का पुनर्निर्माण करवाया जाएंगा। विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने गांव के विकास के लिए रखी गई माँगों को जल्द पुरा करवाने का भरोसा दिलाया।

बाढड़ा अनाज मंडी के सामने अपनी मांगों को लेकर पिछले 46 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने विधायक नैना सिंह चौटाला के भरोसे पर आज अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला अपने जनसंपर्क अभियान के तहत दौरान बाढड़ा अनाज मंडी के सामने चले किसानों के धरना स्थल पर पहुंची। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनके सामने रखी गई पांच माँगों में से चार मांगे पूरी करवा दी गई है। बची हुई एक मांग को पूरा करवाने के लिए वह संघर्षरत हैं। और जल्द ही किसानों की इस बड़ी मांग को भी पूरा करवा दिया जाएगा। 

विधायक नैना चौटाला के भरोसे पर आज किसानों ने अपने धरना समाप्त करने की घोषणा की। किसान नेताओं ने कहा कि विधायक नैना सिंह चौटाला किसानों की मांगों को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने पूरे दक्षिण हरियाणा के किसानों को बड़ी सौगात दिलाते हुए बिजली आधारित ट्यूबल कनेक्शन दिलाने की घोषणा विधानसभा सत्र के दौरान कराई थी। किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें भी पूर्ण विश्वास है कि विधायक नैना चौटाला उनकी मुआवजा की मांग को भी जल्द पूरा करवायेंगी।

इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र सिंह लितानी,जिला प्रधान नरेश द्वारका, एसडीएम सुरेश दलाल, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण ,ओमधारा श्योराण, लक्ष्मी बलोदा, शकुन्तला झोझू, ऋषिपाल उमरवास, रामफल कादमा, राजेंद्र हुई, कैलाश शर्मा पालड़ी,भूप मांढ़ी, विजय गोपी,कुलविंद्र राणा, रमन दूधवा, हरपाल हंसावास, संदीप सिरसली, सुनील चांदवास, सतेन्द्र दातोली, संजय जगरामबास, तेजवीर श्योराण, हरस्वरुप धनासरी, नरेंद्र श्योराण, कर्ण सिंह मांढ़ी,दलीप सिंह जेवली,विजय हड़ोदा ,संदीप धारणी, नवीन कारी, अशोक सिहाग सहित उपस्थित रहे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now