Haryana News: जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ का विस्तार, 57 पदाधिकारी घोषित

₹64.73
Haryana News: जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ का विस्तार, 57 पदाधिकारी घोषित

Haryana News: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 57 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद व्यापार सेल में तीन जिला संयोजक और 54 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी ने फरीदाबाद जिले में आशुतोष गर्ग, दादरी में मनफूल शर्मा और सोनीपत में रमेश गुप्ता को जेजेपी व्यापार सेल का जिला संयोजक बनाया हैं। साथ ही भिवानी में अतुल रोहिल्ला, लोहारू में राज पूनिया, बवानी खेड़ा में प्रेम कुकरेजा, तोशाम में सोनू ईशरवाल, गुरुग्राम में राहुल राघव, पटौदी में कुलदीप भारद्वाज, बादशाहपुर में नरेश यादव और सोहना में पप्पू पठान व्यापार सेल के हलका अध्यक्ष होंगे।

इसी तरह झज्जर में रमेश सोनी, बहादुरगढ़ में पीयूष अहलावत, बादली में विनोद कुंडू, बेरी में सतीश लाल गोच्छी, जींद में जुगल किशोर मल्होत्रा, नरवाना में सूबे सिंह, जुलाना में रमेश जिंदल, उचाना में ओम दत्त शर्मा, कैथल में रमेश कुमार, गुहला में जोनी सिंगला, कलायत में सुंदर सिंह, पूंडरी में संजीव कुमार, करनाल में विकास बंसल, नीलोखेड़ी में पूनित कुमार, इंद्री में सतीश कंबोज, घरौंडा में मोहित गोयल, असंध में रजत गर्ग, नूंह में मोहन शर्मा, फिरोजपुर झिरका में अमित सिंगला, पुन्हाना में मोहन सोनी, पंचकुला में अजय गुप्ता और कालका में राममेहर जैन व्यापार सेल के हलका अध्यक्ष होंगे।

इनके अलावा पानीपत सिटी में पंकज जावा, पानीपत ग्रामीण में अमित सिंगला, इसराना में सुनील कुमार, समालखा में निशांत गर्ग, रेवाड़ी में रामनिवास, बावल में उपेंद्र कुमार, कोसली में सुधीर, रोहतक में अशोक आर्य, महम में जसविंदर खरकड़ा, गढ़ी सांपला किलोई में मुकेश कुमार, कलानौर में रिंकू सिंह, सिरसा में धर्मबीर प्रजापत, कालांवाली में हनी जिंदल, डबवाली में नरेश बजाज, रानिया में बलविंदर सिंह, ऐलनाबाद में रोहताश, गन्नौर में प्रदीप सोभित, राई में राजेश चौहान, खरखौदा में सीनू, गोहाना में महेंद्र पाल गुंबर, यमुनानगर में मुनीष शर्मा, जगाधरी में विपिन कुमार, रादौर में गौतम आहूजा और साढौरा में संदीप कुमार को व्यापार प्रकोष्ठ का हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now