Haryana News: हिसार लोकसभा में 13 मार्च को हिसार में जेजेपी दिखाएगी ताकत

₹64.73
Haryana News: हिसार लोकसभा में 13 मार्च को हिसार में जेजेपी दिखाएगी ताकत 
Haryana News: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हिसार लोकसभा में जेजेपी सबसे मजबूत है और 13 मार्च को हिसार रैली में पार्टी अपने संगठन की ताकत दिखाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ताकत जब सार्वजनिक तौर पर दिखाई देती है तो उसके परिणाम भी बेहतर निकलते है। वे शुक्रवार को हांसी हलके में ग्रामीण और शहर वासियों से रूबरू थे। इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने 13 मार्च को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर होने वाली हिसार लोकसभा की रैली का निमंत्रण आमजन को दिया और रैली को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई।  

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी शोर-जोर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता फील्ड में निरंतर जनसंपर्क अभियान कर रहे है और गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कर रहे है। दिग्विजय ने कहा कि हिसार लोकसभा से हमारा पुराना नाता है क्योंकि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की यह कर्मभूमि है इसलिए यहां की जनता का हमारे साथ सीधा जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा की जनता दुष्यंत चौटाला के सांसद कार्यकाल के विकास कार्यों को भी याद करती है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 2014 से 2019 तक दुष्यंत चौटाला ने एक युवा सांसद के तौर पर देश की सबसे बड़ी पंचायत में एक कर्मयोगी सांसद की परिभाषा को सार्थक करने का काम किया, यह आज भी हिसार ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा को याद हैं। दिग्विजय चौटाला गांव मुजादपुर, उमरा, कुलाना, हांसी शहर, ढाणी कुम्हारान, रामपुर व गढ़ी में आमजन से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामीणों और शहरवासियों द्वारा दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अमित बूरा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी डॉ अजीत सिंह, हलकाध्यक्ष राहुल मक्कड़, जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now