Haryana News: जेजेपी ने दादरी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का किया श्रीगणेश
₹64.73
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डाॅ. अजय सिंह चौटाला ने कहा की जेजेपी ने प्रदेश सरकार में सहयोगी बनकर जनकल्याण के कार्य किया। जेजेपी ने अकेले बाढड़ा हल्के में सैकड़ों करोड़ो रुपए के विकास कार्य करवाएं। गत साढ़े चार के अंतराल में बाढड़ा हल्का विकास के दृष्टिकोण से प्रदेशभर में अव्वल स्थान पर स्थापित हुआ हैं। डाॅ. अजय चौटाला ने कहा आने वाले समय में जिले के विकास को ओर अधिक गति दी जाएगी। गांव वासियों से मत की अपील करते हुए जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने कहा कि आपके सहयोग से सांसद बनकर डाॅ. अजय सिंह चौटाला की सोच स्वरूप जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, सज्जन बलाली, विजय गोठड़ा, रामफल कादमा, भूप मांढी, धर्मराज फौगाट, राजबीर दगडौली, बच्चन रुदडौल, धूप सिंह नौरंगाबास, रामकुमार कादमा, लीलाराम आदमपुर, रमन दूधवा, हरपाल हंसावास, कृष्ण काकड़ौली, धनसिंह कारी, धर्मबीर फौगाट, जयवीर साहब, ओमधारा श्योराण, शकुंतला सांगवान, प्रेम मंदौला, संजय जगरामबास, राजेंद्र हुई, हरस्वरुप धनासरी, मा. ईश्वर धनासरी, रविंद्र सहरावत इत्यादी उपस्थित थें।