Haryana News: इनेलो ने क़ानूनी प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष किए नियुक्त, जसवीर ढिल्लों बने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

₹64.73
Haryana News: इनेलो ने क़ानूनी प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष किए नियुक्त, जसवीर ढिल्लों बने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष 

Haryana News: इनेलो सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श उपरांत इनेलो पार्टी के क़ानूनी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की। इनेलो पार्टी ने रविवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की।

क़ानूनी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बताया कि जसवीर ढिल्लों को क़ानूनी प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं प्रदीप मेहता को सिरसा, राजेश शर्मा को फतेहाबाद, प्रदीप बाजिया को हिसार, अनिल सांगवान को भिवानी, अनिल फोगाट को चरखी दादरी, राजकुमार यादव को महेंद्रगढ़, मोहित यादव को रेवाड़ी, अजय चौधरी को गुरुग्राम, यूसुफ़ ख़ान को मेवात, पवन कुमार सोरोत को पलवल, राम शरण को फऱीदाबाद, चाँद सिंह राठी को झज्जर, बाल किशन शर्मा को सोनीपत, विनोद अहलावत को रोहतक, निर्मल सिंधु को जींद, राजेंद्र जागलान को पानीपत, रवींद्र मान को करनाल, शशि वालिया को कैथल, जय सिंह देशवाल को कुरुक्षेत्र, गुरमीत सिंह को यमुनानगर, मनजीत सिंह को अंबाला और अनिल कालीरमण को पंचकुला का जिला अध्यक्ष बनाया गया है

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now