Haryana News: हिसार में हुड्डा का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन,टोल प्लाजा से लेकर रैली स्थल तक रही जाम की स्थिति...
₹64.73
Haryana News: आज हिसार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत शक्ति प्रदर्शन किया। रैली स्थल पर भीड़ को देखकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा उत्साह में नजर आए। और रैली में आई भीड़ को देखकर भूपेंद्र हुड्डा बोले- उम्मीद से ज्यादा हिसार वालों ने मेरी झोली में डाल दिया। इस दौरान हुड्डा समर्थक हुड्डा गुलाबी पगड़ियों में नजर आए।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत फर्जी कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना पर एक ही नंबर पर फर्जी नंबर रजिस्टर्ड हुए है। 9 लाख 85 हजार फर्जी रजिस्टर्ड हुए है। जो कि पहले ही इलाज से मर चुके हैं, या अस्पतालों में भर्ती थे। हरियाणा में 4121 कार्ड फर्जी है, उनके नाम से पैसे निकाले गए। आज बच्चा जन्म लेते ही कर्जदार बन गया। हरियाणा में पेपर लीक हो रहे हैं।भीड़ को देखकर दीपेंद्र हुड्डा भी उत्साह में नजर आए।
उन्होनें ने कहा कि आज की रिकॉर्ड हाजिरी बता रही हैं यह हरियाणा में बदलाव की लहर हैं।और दीपेंद्र हुड्डा ने जजपा विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि लोग यह सरकार नहीं बनाना चाहते थे।हिसार के नौ विधायक लाइन लगाकर भाजपा की शरण में खड़े हैं। जजपा के घोटालों की पूरी लिस्ट नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम के पास है।
आपको बता दे कि हिसार कुमारी सैलजा का गृह क्षेत्र है।जो कांग्रेस में रहकर हुड्डा के लिए चुनौती बनती आ रही हैं।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश (जेपी),कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा,पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, कांग्रेस नेता प्रेम मलिक, जस्सी पेटवाड़़, पूर्व विधायक रामभक्त शर्मा, सुमन शर्मा, अनिल मान के साथ युवा नेता मनोज मलिक भी मौजूद थे।