Haryana News: हरियाणा का सबसे बड़ा अधिकारी गिरफ्तार, जानिए वजह

₹64.73
Haryana News: हरियाणा का सबसे बड़ा अधिकारी गिरफ्तार, जानिए वजह

Haryana News: हरियाणा के IAS अफसर विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्हें पंचकूला की CJM कोर्ट में पेश किया गया है। उन पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में 5 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। 

इससे पहले रिश्वत लेने की आरोपी पूनम चोपड़ा को ACB गिरफ्तार कर चुकी है। उसके पास से 5 लाख रुपए रिश्वत के भी बरामद किए जा चुके हैं।

इस पूरे मामले का खुलासा शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा के द्वारा ब्यूरो को दी शिकायत में हुआ था। 

इसके बाद करनाल ACB की टीम ने पूनम चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। 

शिकायत में सामने आया था कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तत्कालीन आयुक्त विजय दहिया से वॉट्सऐप पर पूनम चोपड़ा ने उसके सामने बात की थी।

उसके बाद उसने अपनी 40 लाख रुपए की पेमेंट लेने के लिए एडवांस में 2 लाख रुपए दे दिए थे। 

जिस दिन शिकायतकर्ता पूनम चोपड़ा को बकाया 3 लाख रुपए देने आया तो उस दिन भी उसने शिकायतकर्ता के सामने विजय दहिया से बात की थी।

IAS अधिकारी विजय दहिया के खिलाफ हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई के बाद सरकार ने कोई पोस्टिंग नहीं दी थी, 

जबकि दहिया 2 महीने पहले ही ड्यूटी पर वापस आ गए थे। 

एसीबी ने 21 अप्रैल को दहिया और उनकी कथित परिचित पूनम चोपड़ा व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के एक अधिकारी के खिलाफ रिश्वत का केस दर्ज किया था।

दहिया ने केस दर्ज होने के 3 महीने बाद 30 जुलाई को मुख्य सचिव ऑफिस में रिपोर्ट की थी। 

उनके मामले में सरकार की ओर से भी अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई, 

जबकि दहिया सरकार को भी अपने मामले में चिट्‌ठी लिख चुके हैं। 

हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के एक अधिकारी का कहना है कि सरकार के संज्ञान में मामला है, जरूरत पड़ने पर उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी।

पूनम चोपड़ा को 3 लाख रुपए की ट्रैप मनी के साथ गिरफ्तार किया गया था, 

जो उन्होंने फतेहाबाद के रिंकू मनचंदा से 50 लाख रुपए के बिलों को पास कराने के लिए थे। 

तब से दहिया ने पंचकूला की जिला कोर्ट के साथ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका डाल चुके हैं, 

लेकिन दोनों जगह से उनकी याचिका खारिज की जा चुकी है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now