Haryana News: हरियाणा को लगा बड़ा झटका, देश के स्वच्छता सर्वे में मिला ये स्थान
₹64.73
शहरी एवं आवास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के रिजल्ट में हरियाणा को झटका लगा है। देश भर में हरियाणा को 14वां स्थान मिला है। सर्वेक्षण में हरियाणा का ओवरऑल स्कोर 1958.01 रहा है। क्लीन सिटी में स्टेट लेवल में रोहतक-गोहाना को पहली रैंक मिली है। इसके अलावा सीएम सिटी करनाल और कालका को सेकेंड पोजीशन मिली है। झज्जर के बेरी और पंचकूला को प्रदेश में तीसरी रैंक मिली है।
प्रदेश का गुरुग्राम और नीलोखेड़ी चौथे, झज्जर नगर परिषद व बहादुरगढ़ नगर परिषद ने प्रदेश में संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया है। पानीपत और फतेहाबाद छठे, हिसार और नारायणगढ़ सातवें नंबर पर रहा है। करनाल और हिसार को वाटर प्लस भी घोषित किया गया है। अंबाला और घरौंडा आठवें, यमुनानगर और समालखा नौवें, अंबाला सदर और सोहना दसवें स्थान पर रहा है।
झज्जर को राहत, टॉप 5 में मिला स्थान
झज्जर ने इस बार स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में टॉप 5 में जगह बनाई है। इसमें सबसे ऊपर झज्जर जिले की बेरी नगर पालिका है। बेरी नगर पालिका को इस बार प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। पिछली 2022 की रैंकिंग में भी बेरी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था। जोनल रैंकिंग में भी बेरी नगर पालिका की रैंकिंग फिसल गई है।
पिछली बार उत्तर भारत की जोन रैंकिंग में बेरी को 11 रैंकिंग हासिल हुई थी, जबकि इस बार यह रैंकिंग 47 पर पहुंच गई है। यानी बेरी नगर पालिका 36 रैंकिंग फिसल गई है। गोहाना नगर परिषद को सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किए जाने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।
चार अंक पिछड़ी झज्जर नगर परिषद
झज्जर को इस बार स्टेट लेवल में 5वीं रैंकिंग हासिल हुई है। जबकि, 2022 की रैंकिंग में झज्जर नगर परिषद को पहला स्थान मिला था। झज्जर नगर परिषद ने चार रैंकिंग गंवाई है। उत्तर भारत जोनल रैंकिंग में जहां झज्जर नगर परिषद ने पिछले साल 4 रैंकिंग हासिल की थी, वहीं इस बार 68वीं रैंक हासिल की है।
बहादुरगढ़ नगर परिषद ने इस बार प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल की है। जबकि, पिछली बार सातवीं रैंक हासिल की। पिछले साल के मुकाबले दो रैंक का सुधार हुआ है। इस बार राष्ट्रीय रैंकिंग में भी बहादुरगढ़ नगर परिषद की रैंकिंग फिसली है। इस साल बहादुरगढ़ नगर परिषद की राष्ट्रीय रैंकिंग 174 है।